खाद्य निगम ने खुदरा मूल्‍य को नियंत्रित करने के लिए चावल की ई-नीलामी शुरू की

नई दिल्ली । उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने कहा है कि खुले बाजार बिक्री योजना के अंतर्गत ई-नीलामी के जरिए बफर स्‍टॉक से थोक उपभोक्‍ताओं को चावल बिक्री करने का निर्णय जनहित में लिया गया है। नई दिल्‍ली में मीडिया को संबोधित करते हुए खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने कहा कि लोगों की अनाज की जरूरतों को पूरा करने के लिए और अधिक चावल दिए गए हैं।

क्‍योंकि खराब मौसम के कारण चावल की आपूर्ति में कमी आने की संभावना है। श्री चोपड़ा ने कहा कि भारतीय खाद्य निगम ने खुदरा मूल्‍य को नियंत्रित करने के लिए चावल की ई-नीलामी शुरू कर दी है। उन्‍होंने बताया कि निगम बाजार को एक संदेश भी देना चाहता है कि सरकार के पास इस समय चावल काफी मात्रा में उपलब्‍ध है। 2023-24 की तीसरी ई-नीलामी 12 जुलाई 2023 से शुरू होगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]