धर्म का मजाक नहीं होना चाहिए, भगवान शिव के रोल में अक्षय कुमार को देख बोल यूजर्स

नईदिल्ली : अक्षय कुमार साल 2023 की अपनी दूसरी फिल्म लेकर सिनेमाघरों में आ रहे हैं. सेल्फी के बाद उनकी अगली फिल्म ओएमजी 2, 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. 11 जुलाई को फिल्म का टीजर जारी होने वाला है, जिसकी जानकारी अक्षय ने एक वीडियो शेयर करते हुए दी. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग अक्षय से कह रहे हैं कि फिल्म से धार्मिक भावनाएं आहत नहीं होनी चाहिए.

मेकर्स ने फिल्म की रिलीज से ठीक एक महीने पहले फिल्म का टीजर जारी करने का फैसला किया है. अक्षय ने इसकी जानकारी देने के लिए जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो जटाधारी बने दिख रहे हैं. उन्होंने माथे पर भस्म लगाया हुआ है और गले में रुद्राक्ष पहने नजर आ रहे हैं. वो भगवान शिव के किरदार में दिख रहे हैं.

यूजर्स दे रहे हैं ऐसे रिएक्शन

अक्षय कुमार ने जैसे ही ये वीडियो शेयर किया उसके बाद कुछ ही समय में वो सोशल मीडिया पर छा गए. कई यूजर्स उनकी फिल्म ओेएमजी 2 के लिए उत्सुक भी नजर आ रहे हैं तो कई ऐसे भी हैं जो एक्टर को इस बात का ध्यान रखने को कह रहे हैं कि फिल्म से किसी की भावनाओं को चोट ना पहुंचे.

यूजर ने अक्षय के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “धर्म के खिलाफ नहीं जाना, अनुरोध.” एक और यूजर ने लिखा, “सनातन धर्म का अपमान नहीं होना चाहिए फिल्म में.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “अक्षय जी, उम्मीद करता हूं कि ये फिल्म हिंदूओं के धार्मिक भावनाओं को चोट नहीं पहुंचाएंगी.” एक और दूसरे ने लिखा, “इस बात का ध्यान रखिएगा कि हिंदू कल्चर का अपमान ना हो.” एक और अन्य यूजर ने लिखा, “मजाक ना बनाना इस बार, सनातन और हिंदू देवी देवताओं का.”

बहरहाल, ओएमजी 2 साल 2012 में आई ओएमजी का सीक्वल है, जिसमें अक्षय के साथ परेश रावल दिखे थे. हालांकि इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]