Vedant Samachar

SECL ने कॉलोनी में लगाए,महिलाओं ने CC TV कैमरा लगाने का किया स्वागत

Vedant samachar
2 Min Read
Oplus_16908288

कोरबा,17 मई (वेदांत समाचार)। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के दीपका क्षेत्र में सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भव्य शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय मिश्रा ने कहा कि यह पहल क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

दीपका क्षेत्र के प्रगति नगर आवासीय परिसर में स्थापित इस सीसीटीवी कंट्रोल रूम का मुख्य उद्देश्य कॉलोनी की सुरक्षा सुनिश्चित करना और संवेदनशील स्थलों पर सतत निगरानी बनाए रखना है। यह प्रणाली क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को तकनीकी रूप से सशक्त बनाएगी और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।

महिलाओं ने सीसीटीवी कैमरा लगाने का स्वागत किया और कहा कि इससे उनकी सुरक्षा में सुधार होगा। महिलाओं ने कहा, “हमें अब अपने बच्चों के साथ सुरक्षित महसूस होगा और हमें अपनी कॉलोनी में अब किसी भी प्रकार की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।”

कॉलोनी की निवासी रीना साहू ने कहा, “सीसीटीवी कैमरा लगाने से हमारी सुरक्षा में बहुत बड़ा बदलाव आएगा और हमें अब अपने घरों में सुरक्षित महसूस होगा।” वहीं, एक अन्य निवासी प्रिया गुप्ता ने कहा, “हमें लगता है कि यह एक बहुत ही अच्छा कदम है और इससे हमारी कॉलोनी की सुरक्षा में सुधार होगा।”

इस अवसर पर दीपका विस्तार परियोजना के महाप्रबंधक (खनन) नरेश प्रसाद और स्टाफ ऑफिसर (वि/ यां) प्रमोद नायर सहित क्षेत्र और परियोजना के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण और कर्मचारीगण उपस्थित रहे। महाप्रबंधक श्री मिश्रा ने समस्त कॉलोनीवासियों को शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि यह पहल क्षेत्र की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

Share This Article