KORBA BREAK : गौवंश पर अत्याचार का विरोध, 9 जुलाई को सभी समाज व हिन्दु संगठनों का प्रदर्शन

कोरबा। गौहत्या और गौमांस की बिक्री करने की घटना हाल में ही प्रकाश आई , जिससे विशेष रूप से हिन्दू समाज उद्वेलित और नाराज है। सर्व हिन्दू समाज इस तरह की घटनाओं पर अपना प्रतिकार व्यक्त करने 9 जुलाई को नेताजी सुभाषचंद्र बोस चौराहे पर 2 घण्टे का प्रदर्शन करेगा।

सरस्वती विद्यालय, बुधवारी कोरबा में इस हेतु विशेष बैठक रखी गई थी। श्रीकृष्ण – गोपाल के चित्र पर माल्यार्पण व दिप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। कोरबा के मोती सागर पारा व इम्लिडुग्गु क्षेत्र में गौहत्या एवम गौ मांस की बिक्री से जुड़े मामले पर चर्चा हुई। बैठक में 35 हिंदू समाज और संगठनों से संबंधित 150 से ज्यादा सदस्यों ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई। इनमें अहिरवार समाज, रैदास समाज, अग्रवाल सभा, श्याममित्र मंडल, दर्री रोड़ व्यवसाई संघ, अग्रवाल सभा गौशाला, देवांगन समाज, साहू समाज, महाराष्ट्र मंडल, ब्राह्मण समाज, मारवाड़ी ब्राह्मण समाज, राठौर समाज, बरेठ समाज, चौहान समाज, जैन समाज, सतनामी समाज, रामकृष्ण गौसेवा समिति बालको, बजरंग दल, श्रीवास समाज, गायत्री परिवार, विश्वकर्मा समाज, तमिल समाज, तेलगु समाज, सर्व यादव समाज, गोंड़ समाज, जे. सी.आई. कोरबा, सी.ए. एशोसिएशन, पुर्वांचल समाज, भूमिहार ब्राह्मण समाज, इंदिरा विहार समिति, आर्य समाज, श्री अय्यप्पा सेवा समिति, राजपूत समाज, चेम्बर आफ कामर्स और हिन्दु मंदिर एकत्रीकरण के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। इनके साथ विस्तृत विचार मंथन किया गया। सभी ने एकमतेन सहमति जताई कि गौवंश हमारी संस्कृति और परंपरा से जुड़ा मूलतत्व है। आरोग्य के साथ धार्मिक महत्ता भी इसमें समाविष्ट है। इसलिए हम सभी का नैतिक कर्तव्य है कि गौवंश के संरक्षण पर गंभीरता दिखाने की आवश्यकता है। समाज जागरण से ही गौहत्या व संबंधित घृणित कार्यों की रोकथाम की जा सकेगी। इसी कड़ी में सभी समाज के व हिन्दु संगठन साथ मिलकर 9 जुलाई,रविवार को सायं 3 से 5 बजे तक कोरबा के नेताजी सुभाषचंद्र बोस चौराहे पर धरना प्रदर्शन करेगा। इसमे व्यापक उपस्थिति की संभावना के अनुसार तैयारी की जा रही है।

बस्तियों में बैठकें –

मुख्य रूप से समाज जागरण से जुड़े संगठन को लेकर कोरबा नगर के अलावा बस्तियों में विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों के द्वारा लगातार बैठक की जा रही है। विषय वस्तु की जानकारी पर चर्चा के साथ 9 जुलाई,रविवार को को किए जाने वाले प्रदर्शन पर लोगों से चर्चा करते हुए आगामी प्रदर्शन में शामिल होने के लिए तैयार किया जा रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]