अवैध गतिविधियों पर बेमेतरा सायबर सेल टीम एवं एवं थाना चंदनू पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

• आबकारी एक्ट के प्रकरण में 90 पौवा देशी मसाला/अंग्रेजी शराब जप्त।

बेमेतरा ,07 जुलाई । पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, सायबर सेल नोडल अधिकारी एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 06.07.2023 को थाना चंदनू में अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु अपने घर सामने परछी रूपी कोठा में शराब रखने का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। 86 पौवा देशी मशाला शराब एवं 09 पौवा अंग्रेजी शराब, कुल जुमला 90 पौवा देशी मसाला/अंग्रेजी शराब कीमती 10,540/- रूपये जप्त कर कार्यावाही किया गया हैं।

घटना स्थल – ग्राम कटाई ।

आरोपी –

चौवन निषाद पिता दुकाली निषाद उम्र 52 साल साकिन कटई थाना चंदनू जिला बेमेतरा। उपरोक्त कार्यवाही थाना प्रभारी चंदनू उप निरीक्षक सुरेश कश्यप, सउनि राजेश ठाकुर, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविन्द शर्मा एवं प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, अजय बंजारे, आरक्षक विनोद पात्रे, इंद्रजीत पांडेय, राजेश ध्रुव एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]