0 आरोपीगणों द्वारा ऑनलाइन महादेव के रेड्डी अन्ना 512 एवं एफपी 104 बुक में रुपयों का ट्रांजैक्शन करना।0 आरोपीगणों के कब्जे से महादेव ऑनलाइन सट्टा गेमिंग में प्रयुक्त किए गए विभिन्न कंपनी का 8 नग मोबाइल कीमती करीबन 1,50,000/- रुपए को किया गया जप्त।
दुर्ग, 7 जुलाई । वर्तमान समय के परिपेक्ष में शहरी क्षेत्र में लगातार बढ़ते हुए ऑनलाइन महादेव सट्टा गेमिंग अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल राखेचा (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार लगातार क्षेत्र में सूचना संकलन किया जा रहा था दिनांक 06/07/2023 को जरिए मुखबिर सूचना मिली की कुछ व्यक्ति स्टेडियम के पीछे sector-1 भिलाई में मोबाइल फोन के माध्यम से महादेव आईडी से संबंधित ऑनलाइन सट्टा का गेमिंग खेल रहे हैं कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह के तस्दीक कार्यवाही हेतु मौका पर पुलिस टीम को मुखबिर के बताए स्थान स्टेडियम के पीछे सेक्टर 01 भिलाई पहुंचा गया वहां पर उपस्थित व्यक्तियों के द्वारा पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें पुलिस द्वारा सूझबूझ से घेराबंदी कर दौड़ाकर पकड़े पूछताछ करने पर अपना नाम (1) रजत कुमार पिता प्रदीप कुमार उम्र 19 वर्ष पता एकता नगर शमशान घाट के पास भिलाई 3 थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग (2) अनिकेत राय पिता स्वर्गीय राम नारायण राय उम्र 23 वर्ष पता लक्ष्मी हार्डवेयर लाइन बसंत पेंट दुकान के पास थाना सुपेला जिला दुर्ग (3) रितिक कुमार पिता वल्लभ राव उम्र 23 वर्ष पता क्वार्टर नंबर 11 एच सड़क 38 बाबा बालक नाथ मंदिर वार्ड 38 थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग (4) शुभम तिवारी पिता सुदर्शन तिवारी उम्र 23 वर्ष पता वृंदा नगर कैंप 01, गुप्ता किराना स्टोर के पास भिलाई थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग (5) अमन कुमार पिता धीरज वासनिक उम्र 22 वर्ष पता क्वार्टर नंबर 01 जी सड़क एवेन्यू सी थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग (6) भूपेंद्र बया पिता रमेश बयां उम्र 22 वर्ष पता राजातालाब आदर्श चौक शिव मंदिर लीना फैंसी दुकान के पास थाना सिविल लाइन जिला रायपुर (7) गुरजंट सिंह पिता सुखविंदर सिंह उम्र 20 वर्ष पता पंजाबी कॉलोनी पांडे किराना स्टोर के पास न्यू खुर्सीपार थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग (8) लकी कौशल पिता सुरेश कौशल उम्र 20 वर्ष पता सोनू किराना दुकान के पास बीएसपी कन्या विद्यालय के सामने जोन 03 थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग का होना बताएं ।
जिनसे पूछताछ करने पर अपने मोबाइल के माध्यम से महादेव आईडी से संबंधित ऑनलाइन रेड्डी बुक नंबर एफपी 104 एवं रेडी अन्ना 512 में ऑनलाइन सट्टा में रुपया पैसों का दांव लगाकर अवैध रूप से धन अर्जित करने के संबंध में बताएं आरोपियों के कब्जे से महादेव ऑनलाइन सट्टा किंग में प्रयुक्त किए गए विभिन्न कंपनी का 8 नग मोबाइल कीमती करीब ₹150000 को जप्त किया गया। आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 78/2023 धारा 7,8, छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया जिन्हें न्यायिक रिमांड में भेजा जा रहा है। पूर्व में भी लगातार भिलाई भट्टी पुलिस द्वारा महादेव आईडी ऑनलाइन गेमिंग में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किया गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कृष्ण कुमार कुशवाहा, उपनिरीक्षक रेयानदास गेण्डरे, आरक्षक अंकित सिंह, विश्वजीत सिंह, दिनेश साहू, अजय सिंह, अमित सिंह, डेकेशबंछोर की उल्लेखनीय भूमिका रही।
[metaslider id="347522"]