Raipur Crime :सूने मकान में चोरी करने वाले 2 चोर गिरफ्तार

रायपुर ,06 जुलाई । रायपुर की खमतराई थाना पुलिस ने सूने मकान में चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने खमतराई के अशोक विहार स्थित एक मकान को अपना निशाना बनाया था। आरोपियों ने मकान से लाखों रूपये के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभात शंकर मिश्रा ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अशोक विहार खमतराई में सपरिवार निवास करता है। प्रार्थी के जीजा अशोक कुमार पाण्डेय अपने परिवार सहित वार्ड नंबर 16 शक्ति पारा उरकुरा में रहते है वे सपरिवार 24 जून को अपने घर में ताला लगाकर पारिवारिक कार्यक्रम में गाजीपुर उत्तरप्रदेश गये थे।

26 जून को प्रार्थी अपने जीजा के घर को देखा तो घर के मेन गेट में ताला लगा हुआ था तथा अंदर हाल का दरवाजा खुला था। अंदर जाकर देखे तो तीनों कमरों में लगा ताला टूटा हुआ था और दरवाजा खुला था। कमरे में आलमारी का ताला टूटा हुआ था व सामान बिखरा हुआ था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के जीजा अशोक कुमार पाण्डेय के सूने मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखें सोने, चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 557/23 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी खमतराई के नेतृत्व में थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी, उसके भाई सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया। प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबीर भी लगाया गया। तरीका वारदात के आधार पर चोरी के पुराने व हाल ही में जेल से रिहा हुए व्यक्तियों के संबंध में भी तस्दीक कर उनकी गतिविधियों पर सतत् निगाह रखीं जा रहीं थी।

इसी दौरान टीम के सदस्यों को जानकारी प्राप्त हुई कि भूपेन्द्र साहू उर्फ वकील, जो पूर्व में भी चोरी के प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका है, को एक अन्य व्यक्ति के साथ दिनांक घटना को देर रात्रि घटनास्थल पास देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा भूपेन्द्र साहू उर्फ वकील की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने अन्य साथी गजेन्द्र साहू उर्फ पप्पू के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर घटना में संलिप्त आरोपी गजेन्द्र साहू उर्फ पप्पू को भी पकड़ा गया।

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कब्जे से चोरी की सोने एवं चांदी के जेवरात जुमला कीमती लगभग 3,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। दोनों आरोपी आदतन अपराधी है, जो पूर्व में भी चोरी, मारपीट सहित अन्य मामलों में जेल निरूद्ध रह चुके है।

गिरफ्तार आरोपी
भूपेन्द्र साहू उर्फ वकील पिता भागवत साहू उम्र 21 साल निवासी बंजारी बाड़ी गंगानगर थाना खमतराई रायपुर।
गजेन्द्र साहू उर्फ पप्पू पिता सुखदेव साहू उम्र 24 साल निवासी बाजार चौक उरकुरा थाना खमतराई रायपुर।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]