महासमुंद, 6 जुलाई । पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ अशोक जुनेजा के मंशानुरूप पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेंद्र सिंह,(IPS) के निर्देश एवं कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 5 जुलाई 2023 को कृषि मंडी बसना में पिथौरा अनुभाग. बसना अनुभाग सरायपाली अनुभाग के कोटवारों का सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपुंजे के सतत मार्गदर्शन में एसडीओपी सरायपाली अभिषेक केसरी एसडीओपी पिथौरा प्रेम साहू उप पुलिस अधीक्षक अजाक अजय शंकर त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कोटवार सम्मेलन संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि के आगमन पर छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलन के पश्चात मुख्य अतिथि एवं अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया स्वागत पश्चात छत्तीसगढ़ का राज गीत अरपा पैरी के धार के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई । इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसडीओपी सरायपाली श्री अभिषेक केसरी ने कोटवारों के महत्व एवं पुलिस एवं जनता में एक कड़ी के रूप में काम करने का निर्देश दिया।
एसडीओपी पिथौरा प्रेम साहू एव डीएसपी एजेके अजयशंकर त्रिपाठी ने कोटवारों के कार्यों के महत्व और समाज में उनकी भूमिका तथा पुलिस एवं आम जनता में उनकी उपस्थिति एवं उनकी कार्यकुशलता के कारण समाज में शांति का वातावरण निर्मित होता है के संबंध में बताया।
मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पुलिस अधीक्षक महासमुंदधर्मेंद्र सिंह द्वारा अपने उद्बोधन में सभी कोटवारों को अपने अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं लगातार थाना प्रभारी से समन्वय स्थापित कर शांति का वातावरण निर्मित करने एवं अवैध गतिविधियों के संबंध में पुलिस को सूचना देने हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान सरायपाली .बसना. पिथौरा के कोटवार समाज के अध्यक्ष एवं कई लोगों द्वारा कोटवार सम्मेलन की बहुत प्रशंसा की एवं अपने उद्बोधन में बताएं कि पहली बार इस प्रकार का पुलिस द्वारा कोटवार सम्मेलन किया गया है जिसके लिए वह पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद के बहुत बहुत आभारी हैं एवं चर्चा परिचर्चा के दौरान उन्होंने गांव में वर्ष 2008 के पूर्व जन्म एवं मृत्यु सम्बंधित कोटवारी रजिस्टर को फिर से शूरू करने की बात की जिस पर पुलिस अधीक्षक महासमुंद द्वारा उनकी बातों को आगे बढ़ाने का विश्वास दिलाया है।
क्षेत्र के सभी कोटवार पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेंद्र सिंह को अपने बीच पाकर बहुत हर्ष एवं गौरव का अनुभव कर रहे थे और सभी पुरुष एवं महिला कोटवारों द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय के साथ फोटो खिचवाया थाना प्रभारी सरायपाली आशीष वासनिक द्वारा अपने आभार प्रदर्शन उद्बोधन में इस कोटवार सम्मेलन के कारण पुलिस एवं कोटवारों के बीच मधुर संबंध स्थापित होने एवं इसके सकारात्मक परिणाम होंगे एवं सभी कोटवारों एवं पुलिस अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान नायब तहसीलदार रमेश मेहता थाना प्रभारी सरायपाली आशीष वासनिक थाना प्रभारी सांकरा गोपाल धुर्वे .थाना प्रभारी बसना शिवानंद तिवारी. थाना प्रभारी सिंघाड़ा केशव कोसले. थाना प्रभारी पटेवा शैलेन्द्र नाग चौकी प्रभारी भंवरपुर श्री जितेंद्र विजयवार उपनिरीक्षक अनिल पालेश्वर और भारी संख्या में पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]