Vedant Samachar

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ में चंद बरदाई बनकर आशुतोष राणा सुना रहे हैं अपने मित्र और भारत के वीर सम्राट की गौरवगाथा

Vedant samachar
3 Min Read


मुंबई, 16 मई 2025: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न गर्व के साथ प्रस्तुत कर रहा है अपना आगामी ऐतिहासिक धारावाहिक चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान, जो एक ऐसे युवा राजकुमार की अद्भुत यात्रा को दर्शाता है, जिसने असाधारण पराक्रम और बुद्धिमत्ता से भारत के इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज कराया। यह भव्य गाथा पृथ्वीराज चौहान के प्रारंभिक जीवन, उनके सामने आई चुनौतियों और उन्हें पार करने के उनके साहस, विवेक और अदम्य उत्साह को प्रभावशाली रूप से चित्रित करती है। बचपन से लेकर उनके शासन की निर्णायक लड़ाइयों तक, यह शो एक ऐसे वीर सम्राट की प्रेरणादायक कहानी को जीवंत करता है, जिसकी विरासत आज भी इतिहास के पन्नों में गूँजती है।


इस ऐतिहासिक कहानी में प्रसिद्ध अभिनेता आशुतोष राणा गहराई जोड़ने का काम कर रहे हैं, जो पृथ्वीराज चौहान के परम मित्र चंद बरदाई की भूमिका में अपने प्रभावशाली स्वर से कथा को स्वर देंगे। अपनी सशक्त आवाज़ और गूँजते संवादों के लिए अलग पहचान रखने वाले राणा दर्शकों को इस ऐतिहासिक यात्रा से भावनात्मक रूप से जोड़ेंगे और उन्हें उस युग की गहराइयों में ले जाएँगे। उनका यह स्वरूप कथा में गंभीरता, प्रामाणिकता और गौरव का भाव लेकर आएगा।


इस शो से जुड़ने को लेकर अपने विचार साझा करते हुए आशुतोष राणा ने कहा, “इस महान ऐतिहासिक गाथा का नैरेटर बनना मेरे लिए अत्यंत गर्व और आनंद का विषय है। बचपन में मैंने पृथ्वीराज चौहान की वीरता, बुद्धिमत्ता और अद्वितीय साहस की कई कहानियाँ सुनी थीं, जिन्होंने मुझ पर हमेशा-हमेशा के लिए गहरा प्रभाव छोड़ा है। अब उसी महापुरुष की कथा का हिस्सा बनना मेरे लिए अत्यंत विशेष अनुभव है। एक अभिनेता के रूप में, मैं हमेशा ही यह मानता हूँ कि आवाज़ में अपार शक्ति होती है। इस नैरेशन के माध्यम से मैं इस कहानी में गरिमा, गंभीरता और भावनात्मक गहराई लाने का प्रयास करूँगा। मेरे भीतर जो भावनाएँ हैं, वो शक्ति, सम्मान और समर्पण से भरी हैं, और ये ही इस शो की आत्मा से मेल खाती हैं।”

देखिए चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान, 4 जून से, हर सोमवार से शुक्रवार, शाम 7:30 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न और सोनीलिव पर

Share This Article