कोरबा,05 जुलाई। निगमित सामजिक उत्तर दायित्व (Corporate Social Responsibility) के अंतर्गत एस.ई.सी.एल कुसमुंडा क्षेत्र द्वारा शासकीय पूर्व मध्यमिक विद्यालय गेवरा बस्ती में डेस्क बेंच का वितरण किया गया I कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री.संजय मिश्रा महाप्रबंधक कुसमुंडा क्षेत्र ने की I
इस दौरान डी.बी.सिंह, महाप्रबंधक संचालन, आलोक श्रीवास्तव, स्टाफ अधिकारी सिविल, एस. के. मल्लिक क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक, वीरेंन्द्र कुमार, तिलकराज, नोडल अधिकारी (CSR) श्रमसंघ के प्रतिनिधि अजय प्रसाद पार्षद गेवरा बस्ती एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे I
इसी दौरान भारतीय पारम्परिक कला तबला बादन के प्रशिक्षण केंद्र का उद्दघाटन भी श्री. संजय मिश्रा, महाप्रबंधक कुसमुंडा क्षेत्र के द्वारा किया गया I महाप्रबंधक कुसमुंडा क्षेत्र ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हेतु उन्हें पाठ्योतर गति विधियो मे भाग लेने तथा संगीत की शिक्षा का लाभ उठाने हेतु प्रोत्साहित किया I श्री. कृपाल राम, जो कि तबला में विशारद पूर्ण कर चुके हैं, वे तबला वादन प्रशिक्षण प्रतिदिन शाम 3.30 बजे से प्रदान करेंगे I
आज के कर्यक्रम के दौरान स्कूल की प्रधान पाठक श्रीमती कुजूर मैडम ने महाप्रबंधक महोदय से स्कूल की मरम्मत के लिए आवेदन किया एवं महाप्रबंधक महोदय ने त्वरित कार्यवाही करते हुये एक महीने मे स्कूल मरम्मत का आश्वाशन दियाI
[metaslider id="347522"]