नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल (Personal Data Protection Bill) को मंजूरी दे दी है। इसे आने वाले मानसून सत्र में संसद में पेश किया जाएगा।
सरकार ने नवंबर 2022 में पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल का ड्राफ्ट प्रकाशित किया था। बिल का संशोधित संस्करण केवल व्यक्तिगत डेटा पर केंद्रित है। इससे गैर-व्यक्तिगत डेटा के इस्तेमाल को रेगुलेट करने की आवश्यकता खत्म हो जाएगी।