CG NEWS : बारिश के बीच बाइक में अचानक लगी आग, बाइक सवार ने कूदकर बचाई जान, वीडियो हो रहा वायरल…

कोंडागाव, 5 जुलाई । छत्‍तीसगढ़ के कोंडागांव में बारिश के बीच चलती मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई। मोटरसाइकिल में आग लगते ही बाइक सवार ने कूदकर अपनी जान बचाई। इस घटना वीडियो इंटरनेट मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, यह घटना कोंडागांव नगर के कलेक्ट्रेट चौक रायपुर नाका का है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को नगर में बारिश हो रही थी, इसी दौरान कलेक्ट्रेट चौक के पास से गुजर रहे एक मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई।

मोटरसाइकिल पर सवार युवक कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद घटनास्‍थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मोटरसाइकिल चालक व स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है। आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। आग की लपटों से मोटरसाइकिल धू-धू कर जलने लगी थी। इसी बीच मोटरसाइकिल में आग लगने का वीडियो बनाकर किसी ने इंटरनेट मीडिया में डाल दिया जो जमकर वायरल होने लगा।