सोने की कीमतों में गिरावट, चांदी में तेजी

मुंबई । सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार की सुबह सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। चांदी की कीमत भी कम हुई है। सोना गिरावट के साथ 58 हजार रुपये के करीब बना हुआ है। सोने के घरेलू वायदा भाव गिरावट के साथ ट्रेड करते दिखे हैं। एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार की सुबह गिरावट के साथ 58275 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। यह सोमवार को 58277 रुपये पर बंद हुआ था। हालांकि बाद में इसमें हल्की तेजी देखने को मिली और यह 58301 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। हालांकि वैश्विक स्तर पर भी सोने की कीमतों में मंगलवार को तेजी देखने को मिली है।



चांदी की कीमतें में तेजी
सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में मंगलवार को तेजी देखने मिली है। एमसीएक्स पर 5 सितंबर 2023 की डिलीवरी वाली चांदी का भाव 111 रुपये की बढ़त के साथ 70400 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहा है। यह 70300 रुपये पर खुला था। वहीं 5 जुलाई 2023 को डिलीवरी वाली चांदी का भाव भी बढ़त के साथ 69595 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहा है। 5 दिसंबर 2023 को डिलीवरी वाली चांदी आज बढ़त के साथ 71771 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली है।



सोने का वैश्विक भाव
सोने की वैश्विक कीमतों में मंगलवार को तेजी देखने को मिल रही है। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.08 फीसदी या 1.60 डॉलर की बढ़त के साथ 1931.10 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.09 फीसदी या 1.78 डॉलर की बढ़त के साथ 1923.42 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।



चांदी का वैश्विक भाव
कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक वायदा भाव में मंगलवार को तेजी देखी जा रही है। कॉमेक्स पर मंगलवार सुबह चांदी 0.08 फीसदी या 0.02 डॉलर की बढ़त के साथ 23.13 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी। वहीं, चांदी की वैश्विक हाजिर कीमत 22.92 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]