महिला के पेट में था 11 किलो का ट्यूमर, जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने निकाला

कोण्डागांव ,03 जुलाई । कोण्डागांव के जिला अस्पताल अंतर्गत संचालित शिशु एवं मातृत्व अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने एक बड़े ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। जिसमें डॉक्टरों की टीम ने 35 वर्षीया विवाहित महिला के पेट से 8 माह के गर्भ शिशु जितना बड़ा ट्यूमर ऑपरेशन करके निकाला गया है। यह ट्यूमर पीड़ित महिला के गर्भाशय में था। डॉक्टरों के अनुसार गर्भाशय से यह ट्यूमर निकालना अपने आप में एक जटिल प्रक्रिया है। फिलहाल सफलतापूर्वक ऑपरेशन के बाद महिला डॉक्टरों के निगरानी में रखा गया है और स्वस्थ है। इस ऑपरेशन को कोण्डागांव के जिला अस्पताल की गायनोलॉजिस्ट डॉ0 आकृति शुक्ला, डॉ0 कृष्णा मरकाम, स्टाफ नर्स रेणुका, मधु, ओटी असिस्टेंट भुज नेताम एवं स्टाफ के द्वारा पूर्ण किया गया है।

विकासखंड माकड़ी के मगेदा गांव निवासी 35 वर्षीया ईश्वरी नेताम पिता रामलाल पेट में बढ़ रहे सूजन से परेशान थी। लंबे समय तक अपने पेट में दर्द और सूजन से परेशान रहीं। दर्द से परेशान होकर आखिरकार ईश्वरी ने कोण्डागांव के जिला अस्पताल में अपने जांच के लिए पहुंची। यहां डॉक्टरों की टीम ने ईश्वरी का जांच कर पाया की उसके गर्भाशय में विशालकाय ट्यूमर धीरे-धीरे आंतरिक जहर के रूप में बढ़ और फेर रहा है। जिसका उपचार ऑपरेशन के माध्यम से ट्यूमर को निकालकर ही करना सही है। अंततः डॉक्टरों की टीम ने कोण्डागांव के जिला अस्पताल अंतर्गत शिशु एवं मातृत्व अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में ईश्वरी का ऑपरेशन करते हुए 08 माह के गर्भशिशु के आकार का ट्यूमर को सफलता पूर्वक निकाल लिया है।

बीते कुछ समय पूर्व जिला अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने पेट से 11 किलो का ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाला था। अब गर्भाशय से 8 माह के गर्भशिशु आकार का ट्यूमर निकाला गया है। इन दोनों मामलों में जागरूकता की कमी पाई गई है। इस बारे में कोण्डागांव जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टरों का कहना है कि, कोण्डागांव जिला के अधिकांश जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्र से हैं। ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता की कमी होने के चलते इस तरह के स्वास्थ्य परेशानियों से वे स्वयं से ही झूझते रहते हैं। यदि किसी भी तरह के स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होती है, तो समय पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या जिला अस्पताल में संपर्क करना चाहिए ताकि बीमारी का आसानी से उपचार किया जा सके। ज्ञात हो कि डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के तहत बीपीएल परिवार को पांच लाख एवं सामान्य परिवार को साल में 50 हजार का स्वास्थ्य कवरेज दिया जाता। इस योजना के तहत बड़े से बड़ा ऑपरेशन अस्पतालों में निशुल्क किया जाता है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]