SECL मुख्यालय के 13 सेवानिवृत्त कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गयी

बिलासपुर,03 जुलाई । एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर से सेवानिवृत्त होने वाले 13 कर्मियों को मुख्यालय बिलासपुर स्थित सीएमडी कक्ष में शाल, श्रीफल, पुष्पहार से सम्मानित कर समस्त भुगतान का चेक प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गयी। मुख्यालय प्रशासनिक भवन के कान्फ्रेन्स हाल में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक डा. प्रेम सागर मिश्रा, निदेशक तकनीकी (संचालन) एस.के. पाल, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एस.एन. कापरी, निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या, मुख्य सतर्कता अधिकारी जयंत कुमार खमारी, विभिन्न विभागाध्यक्षगण, अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति की मौजूदगी में डा. के एस जार्ज महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन), बी. महंता एसओ (माईनिंग) उत्पादन विभाग, सुबीर दासगुप्ता लेखापाल वित्त विभाग, प्रदीप कुमार हलवाई कार्यालय अधीक्षक अधिकारी स्थापना विभाग, प्रभातचन्द्र दुबे सिनीयर डाटा एन्ट्री आपरेटर सुरक्षा विभाग, आर.के. जोशी कार्यालय अधीक्षक एसएण्डएम विभाग, देवक सिंह कार्यालय अधीक्षक पीएण्डपी विभाग, केदारनाथ चतुर्वेदी कार्यालय अधीक्षक एसएण्डएम विभाग, श्रीमती सरिता थामस फारूकी कार्यालय अधीक्षक यूजी विभाग, के.वी. राघवन असिस्टेन्ट फोरमेन (मेकेनिकल) ईएण्डएम विभाग, अनिल कुमार पाण्डे सहायक सुरक्षा उप-निरीक्षक सुरक्षा विभाग, आर.के. बेन्जामिन असिस्टेन्ट सुपरवाईजर मासंवि, गननाथ मिश्रा हेड प्यून एसएण्डएम विभाग को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी।

इस अवसर पर शीर्ष प्रबंधन ने अपने.अपने उदबोधन में कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी-कर्मचारी के योगदान, कार्यकौशल से ही कम्पनी सफलता के इस मुकाम पर पहुँची है। सेवानिवृत्त कर्मियों के योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा। सेवानिवृत्त कर्मियों ने अपने बच्चों को शिक्षित कर एक स्वस्थ व सफल समाज की संरचना में अपना योगदान दिया है। सेवानिवृत्त कर्मियों ने अपने ज्ञान व अनुभव से सदैव कम्पनी को लाभान्वित किया तथा अपने कार्यस्थल में स्वस्थ्य एवं निष्पक्ष कार्यदशाएँ कायम कर आपसी सामंजस्य एवं सहयोग से कार्य सम्पादित किया।

अंत में उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों के सपरिवार उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना की। सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों ने कम्पनी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यहां के कर्मचारियों में कार्य के प्रति बहुत ही निष्ठा है। यहाँ के अधिकारी.कर्मचारी कंधे से कंधा मिलाकर साथ में कार्य करते हैं एवं किसी कार्य को बोझ समझकर नहीं करते हैं। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मियों का परिचय पढ़ते हुए सफलतापूर्वक उद्घोषणा का दायित्व उप प्रबंधक (राजभाषा) श्रीमती सविता निर्मलकर ने निभाया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]