डेस्क : बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भटूरे और डोसे की दुकान का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकय है की सोनू सूद खुद डोसा बना रहे है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा – ‘भटूरे और दोसे की फ्रैंचाइज़ चाहिये तो तुरंत संपर्क करें’. साथ ही उन्होंने #supportsmallbusiness का भी इस्तेमाल किया.
सोनू सूद के पास रोजाना मदद के लिए सैकड़ों कॉल और मैसेज मिलते हैं. कुछ लोग इलाज के लिए तो कुछ आर्थिक समस्या से समाधान पाने के लिए उनके पास पहुंचते हैं. तो वहीं कुछ लोग रोजगार की तलाश में उनके पास आते हैं. अभिनेता मदद के लिए अपने दरवाजे पर आने वाले हर व्यक्ति की मदद करने की कोशिश करते हैं.
28 जून को सोनू सूद ने मनाली में सड़क किनारे स्ट्रॉबेरी बेच रहे एक प्रवासी युवक से बात की. इस दौरान उन्होंने बिहार के गया जिले के इस युवक की स्ट्रॉबेरी की पूरी टोकरी ही खरीद ली. इससे पहले भी सोनू सूद सोलंगनाला में भुट्टा बेच रहे एक प्रवासी मजदूर से बात करते नजर आए. सोनू सूद ने उसके लिए लड़की खोजने की बात भी कही थी.
[metaslider id="347522"]