दिगर प्रांत उड़ीसा से अवैध रूप से अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुआ आरोपी गिरफ्तार


’ अरोपी के पास से 75 नग अंग्रेजी शराब व कैन बियर कुल जुमला मात्रा 28 लिटर 540 एम.एल. कीमति 9, 280/रूपये का शराब जप्त किया गया।
’ शराब परिवहन में उपयोग शुदा मोटर सायकल होण्ड़ा साईन व एक जीयो कम्पनी का बटन वाला मोबाईल किया गया जप्त।

कोंडागॉव ,03 जुलाई I मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 02.07.2023 को मुखबीर की सूचना के माध्यम से आरोपी जयलाल नेताम पिता अयतु नेताम जाति गोड़ उम्र 46 वर्ष ग्राम खजरावण्ड़ पटेल पारा थाना विश्रामपुरी जिला कोण्ड़ागांव को दिगर प्रांत उड़ीसा से बिक्री करने हेतु अवैध रूप से परिवहन करते आरोपी के कब्जे से 28 नग अंग्रेजी शराब पौव्वा भूटान ब्लू व 47 नग कैन बियर किंग फिसर जुमला मात्रा 28 लिटर 540 एम.एल. कीमति 9, 280/रूपये का शराब है एवं परिवहन में उपयोग शुदा मोटर सायकल होण्ड़ा साईन व एक जीयो कम्पनी का बटन वाला मोबाईल को जप्त कर अपराध क्रमांक 54/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर आज दिनंाक 03.07.2023 को न्यायिक रिमाण्ड़ पर माननीय न्यायिक मजिस्टेªट न्यायालय प्रथम श्रेणी कोण्ड़ागांव में पेश किया गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही मंे श्रीमान पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार भा.पु.से, के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलतराम पोर्ते एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आॅप्स) शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक रवि शंकर ध्रुव, सउनि. नरेश कुमार साहू, सायबर सउनि. दिनेश डहरिया सायबर टीम, एवं प्र.आर. 224 रामकृष्ण सोम, प्र.आर. 229 संतराम नायक, आर. 480 भोजेन्द्र पटेल, 418 जम्मू लाल मरकाम, म.आर. 436 नर्मदा मरकाम की अहम् भूमिका रही।