बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, विस्फोटक विकेटकीपर को किया ड्रॉप

नईदिल्ली I एक तरफ रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है, जहां वो टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. दूसरी तरफ हरमनप्रीत की कप्तानी में महिला टीम बांग्लादेश का दौरा करने वाली है. इस टूर के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. वनडे और टी20 सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने कौर की कप्तानी में स्क्वाड का चयन किया. इसमें सबसे चौंकाने वाला फैसला ऋचा घोष, रेणुका सिंह और राजेश्वरी गायकवाड़ पर आया. तीनों को ही इस दौरे के लिए नहीं चुना गया.

भारतीय टीम के बांग्लादेश दौरे की शुरुआत 9 जुलाई से होगी और 22 जुलाई तक ये टूर चलेगा. इस दौरान दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसके बाद इतने ही मैच वनडे सीरीज में भी खेले जाएंगे. ये सारे मैच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.

ऋचा-रेणुका को किया गया ड्रॉप

इस दौरे के लिए टीम के ऐलान का काफी वक्त से इंतजार किया जा रहा था और अब सीरीज शुरू होने से एक हफ्ता पहले ही खिलाड़ियों के नाम बताए गए हैं. उसमें भी युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष, तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और अनुभवी स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ को ड्रॉप किया जाना बेहद चौंकाने वाला है. इन्हें चोट की वजह से ड्रॉप किया गया है या प्रदर्शन के कारण, ये साफ नहीं है क्योंकि बोर्ड ने अपनी प्रेस रिलीज में ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है.

युवा विकेटकीपर को मौका

वहीं असम की युवा विकेटकीपर उमा छेत्री को पहली बार भारतीय टीम से बुलावा आया है. उमा छेत्री हाल ही में एमर्जिंग एशिया कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थी. उस टूर्नामेंट में सिर्फ 2 मैचों में 9 विकेट लेने वाली स्पिनर श्रेयांका पाटिल को हालांकि फिलहाल इंतजार करना होगा.

बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड

T20I: हरमनप्रीत कौर (कैप्टन), स्मृति मांधना (वाइस-कैप्टन), दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्ज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, एस मेघना, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवनी, मोनिका पटेल, राशि कन्नौजिया, अनुषा बरेड्डी, मिन्नू मणि

ODI: हरमनप्रीत कौर (कैप्टन), स्मृति मांधना (वाइस-कैप्टन), दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्ज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, प्रिया पुनिया, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवनी, मोनिका पटेल, राशि कन्नौजिया, अनुषा बरेड्डी, स्नेह राणा

T20 और ODI सीरीज का शेड्यूल

9 जुलाई- पहला टी20 (1.30 pm IST)

11 जुलाई- दूसरा टी20 (1.30 pm IST)

13 जुलाई- तीसरा टी20 (1.30 pm IST)

16 जुलाई- पहला ODI (9 am IST)

19 जुलाई- दूसरा ODI (9 am IST)

22 जुलाई- तीसरा ODI (9am IST)

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]