Vedant Samachar

Breaking news:केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का देशव्यापी आम हड़ताल 9 जुलाई को

Vedant samachar
2 Min Read
Oplus_16908288

नई दिल्ली, 16 मई 2025। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और स्वतंत्र सेक्टोरल फेडरेशनों/संघों के संयुक्त मंच ने देशव्यापी आम हड़ताल की तिथि को 20 मई से बढ़ाकर 9 जुलाई 2025 करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय श्रम संहिताओं के क्रियान्वयन और श्रमिकों, किसानों तथा आम जनता की अन्य जायज मांगों के हक में लिया गया है।

बैठक में 20 मई को प्रस्तावित देशव्यापी आम हड़ताल की तैयारी की समीक्षा की गई और वर्तमान परिस्थितियों पर गंभीरता से विचार करने के बाद यह निर्णय लिया गया। संयुक्त मंच ने देशभर के कामगारों और उनकी यूनियनों से अपील की है कि वे आम हड़ताल की तैयारियों को और तेज करें और 9 जुलाई 2025 को प्रस्तावित देशव्यापी आम हड़ताल को ऐतिहासिक सफलता बनाएं।

संयुक्त मंच ने भारत सरकार से मांग की है कि वह ट्रेड यूनियन आंदोलन के इस सकारात्मक रुख का सम्मान करे और श्रम संहिताओं सहित श्रमिकों की कामकाजी परिस्थितियों और अधिकारों से संबंधित अन्य जायज मुद्दों पर कोई भी एकतरफा और उकसावेपूर्ण कदम उठाने से परहेज करे, खासकर इस कठिन समय में जब पूरा देश एकजुट होकर गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहा है।

यह भी तय किया गया है कि 20 मई को सभी राज्य की राजधानियों, जिलों, औद्योगिक क्षेत्रों और कार्यस्थलों पर बड़े पैमाने पर प्रदर्शन/जुटान किए जाएंगे। संयुक्त मंच ने पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है और सरकार से अपील की है कि वह देश के भीतर इस संकट की घड़ी में नफरत फैलाने वाले अभियान चला रहे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।

Share This Article