BIG BREAKING : कालीचरण को 14 दिन के न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल

रायपुर 13 जनवरी (वेदांत समाचार)। महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कालीचरण की गुरुवार को कोर्ट में पेशी हुई. अदालत ने कालीचरण को अतिरिक्त 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने का फैसला सुनाया.

कालीचरण को पुलिस ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भूपेंद्र वासनीकर की अदालत में पेश किया गया. मामले की सुनवाई करने के बाद न्यायालय ने अतिरिक्त 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा. कालीचरण अब 25 जनवरी तक जेल में बंद रहेगा. कोविड प्रोटोकॉल का चलते केवल वकीलों की उपस्थिति में सुनवाई हुई. कालीचरण ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगाकर रखा हुआ है. कालीचरण की न्यायिक रिमांड अवधि खत्म होने पर आज कोर्ट में पेश किया गया था. कालीचरण को महाराष्ट्र की वर्धा पुलिस बुधवार देर रात रायपुर लाकर केंद्रीय जेल जेल प्रबंधन को सुपुर्द कर चुकी थी.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]