LED स्क्रीन वेन से लोगों को मिलेगी शासकीय योजनाओं की जानकारी

बलौदाबाजार ,28 जून  छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को आमजन ख़ासकर ग्रामीण इलाक़ों व घर-घर तक पहुंचाने के लिए जनसंपर्क विभाग की एलईडी स्क्रीन वेन बुधवार को रवाना हुई। कलेक्टर चंदन कुमार ने सँयुक्त जिला कार्यालय परिसर से इस एलईडी वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वेन छोटे ट्रक पर बनायी गई हैं और इस पर एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है।



जागरूकता के अभाव में तमाम लोग सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के पात्र होने के बाद भी इसका लाभ नहीं उठा पाते। इस वीडियो वेन के माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाओं से संबंधित वृहद जानकारी होगी। इस अवसर पर सँयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोण्डे, सहायक संचालक जनसम्पर्क दर्शन सिंह सिदार,सहायक सूचना अधिकारी नितेश चक्रधारी उपस्थित थे। यह एलईडी वेन ज़िले के सभी ब्लॉकों की तक़रीबन 437 गावों एवं हाट बाज़ारों में जाकर शासकीय योजनाओं का प्रचार करेगी। जिसमें विकासखंड बलौदाबाजार के 96, भाटापारा,84,कसडोल 84,सिमगा 89,पलारी के 84 गांव शामिल है। इस वेन के साथ निःशुल्क प्रचार सामग्रियों का वितरण भी किया जाएगा।

कुछ लोग साथ रहेंगे,जो गरीब के अशिक्षित तबके को भी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि यह वेन गांव में जाकर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चिन्हित करने के साथ ही सरकारी योजनाओं के विषय में भी मदद करेगी। प्रदेश सरकार जन विकास व उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए सरकार हर वर्गो के उत्थान के साथ ही किसानों के उत्थान के लिए तमाम योजनायें संचालित कर रही है। सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार एलईडी वेन से प्रारंभ किया गया है। यह वेन जिले के सभी विकासखंडों और गांवों में जाकर फिल्म के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करेगी। ताकि अधिक से अधिक लोग सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर इसका लाभ भी उठा सकें।

इस मोबाइल स्क्रीन वेन के माध्यम से राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना,गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना,राजीव गांधी मितान योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, रोजगार मिशन,भूमिहीन कृषक मजदूर न्याय योजना जैसी जुड़ी छोटी-छोटी फिल्म हैं,इन फिल्मों में अलग-अलग तरीकों से दिखाया जाएगा तथा योजना का लाभ कैसे ले इसकी जानकारी दी जाएगी।प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक और शासन की योजनाओं की जानकारी एक ही जगह मिलेगी। निःशुल्क वितरित की जा रही सरकार हितग्राही मूलक योजनाओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित पुस्तक एवं पॉम्प्लेट को बहुत उपयोगी भी रहेगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]