CG BREAKING : मल्लिकार्जून खरगे ने दिया अपना मार्गदर्शन, बैठक के बाद बोली कुमारी सैलजा…

रायपुर/दिल्ली। आज AICC में छग कांग्रेस की अहम बैठक हुई. बैठक के बारे में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने बताई कि राज्य सरकार की उपलब्धियां, भाजपा की नकारात्मक सोच के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की जोड़ने की विचारधारा को लेकर हमारे कार्यकर्ता मैदान में उतरेंगे। मल्लिकार्जून खरगे ने अपना मार्गदर्शन दिया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि भाजपा के पास धर्म के अलावा कोई एजेंडा नहीं है जबकि हमारा एजेंडा काम और हमारी विचारधारा है.

टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान, AICC में चुनाव की तैयारियों को लेकर हुई चर्चा स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि आज की बैठक (छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेताओं की बैठक) का उद्देश्य चुनाव की तैयारियां रहीं. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर हमें मौका मिल सकता है. हमने जो काम किए हैं हम उस आधार पर चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस पार्टी स्वयं एक चेहरा है.

उन्होंने कहा कि पिछला चुनाव हमने सामूहिक नेताओं के आधार पर लड़ा था, और वो बेस्ट है इसलिए इस साल भी हम सामूहिक नेताओं के आधार चुनाव लड़े, क्योंकि इसमें टीम को कोई भी लीड कर सकता है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]