थाना बयानार क्षेत्र में जुआ में दांव लगाते आरोपियों / फड़ से ₹39800 किया गया जप्त
कोंडागांव,27 जून । पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार (भा. पु. से.) के द्वारा जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को क्षेत्र में जुआ खेलने और खिलाने वालों पर प्रभावी कार्यवाही करने आदेश दिया गया है दिनांक 26/6/2023 के दोपहर में थाना बयानार क्षेत्र अंतर्गत देव डोंगरी के पहाड़ी जंगल में जुआ खेले जाने की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक कोंडागांव वाय. अक्षय कुमार (भा पु से) के आदेश से एडिशनल एसपी दौलत राम पोर्ते एवं एडीशनल एसपी शोभराज राज अग्रवाल के मार्गदर्शन व एसडीओपी सतीश भार्गव के पर्यवेक्षण में साइबर सेल कोंडागांव एवं थाना बयनार के द्वारा संयुक्त रेड कार्यवाही कर जुआ खेल रहे 5 जुआरियों को मौके पर पकड़ा गया। मौके पर जुवारियों के कब्जे से 39800 रु नगदी रकम एवं ताश के 52 पत्ते जप्त किया गया है।
आरोपियों का कृत्य धारा 3 सार्वजनिक जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का पाए जाने से आरोपियों के विरुद्ध थाना बयानार में अपराध क्रमांक06/23 पंजीबद्ध कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। संपूर्ण कार्यवाही में थाना बयानार के सहायक उपनिरीक्षक जगजीत सिंह कवाची, स ऊ नि उमेंद्र नेताम, एवम साइबर सेल कोंडागांव से निरीक्षक तापेश नेताम, उप निरीक्षक संतोष सिंह, स ऊ नि दिनेश डहरिया, प्रधान आरक्षक ऋतुराज , राजेश मनहर, आरक्षक संतोष कोडोपी, नरेंद्र नेताम, बिरजू शोरी, जीतू मरकाम,की सराहनीय भूमिका रही
[metaslider id="347522"]