सरकार द्वारा कर्मचारियों की मांगों पर अनदेखी से कर्मचारियों मे आक्रोश
कोरबा,27 जून। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय निर्देश पर 07जुलाई को होने वाले एक दिवसीय आंदोलन को लेकर प्रदेश के पौने पांच लाख कर्मचारी अधिकारी सरकार के खिलाफ मे लामबंद हो रहे हैँ इसी कड़ी मे आंदोलन की तैयारी हेतु कोरबा जिले के कर्मचारी अधिकारी भी कमर कशने तैयार हैं इस हेतु 29 जून 2023 को कोरबा के सभी केंद्रीय एवं बिजली कर्मचारियों को छोड़कर सभी विभाग के कर्मचारी अधिकारी संगठनों के संयुक्त बैनर तले बैठक घंटाघर शिक्षक सदन मे आहूत की गई है।
05 सूत्रीय मांगें, देय तिथि से केंद्रीय कर्मचारियों के समान मंहगाई भत्ता, सातवें वेतन मान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता, चार स्तरीय वेतनमान, वेतन विसंगति, नियुक्ति तिथि से ops की मांग, अनियमित, संविदा,दैनिक वेतनभगी कर्मचारियों की नियमितीकरण को लेकर बैठक मे राय शुमारी की जाएगी साथ ही 07जुलाई का आंदोलन को एक बार पुनः कैसे ऐतिहासिक बनाया जाए चर्चा होगी।
संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी के आर डहरिया, जगदीश खरे, तरुण सिंह राठौर, ओमप्रकाश बघेल, एस एन शिव,नकुल सिंह राजवाड़े, टी आर कुर्रे, मानसिंह राठिया, नित्यानंद यादव, एम एल यादव, नरेंद्र श्रीवास, देवव्रत शर्मा ने सभी संगठनों के पदाधिकारियों को 29 जून 2023 को 12:00बजे बैठक मे उपस्थित होने अपील की है। उक्त बैठक की जानकारी जिला के प्रवक्ता ओमप्रकाश बघेल द्वारा दी गई।
[metaslider id="347522"]