युवक को लगी गोली, पुलिस से छिपाने की कोशिश, थाना को नहीं दी गोली चलने की जानकारी

पलामू,17 फ़रवरी 2025/ मनातू थाना क्षेत्र में एक संदिग्ध गोलीकांड का मामला सामने आया है। बंसीखुर्द गांव निवासी जावेद खान (35) को रविवार की रात गोली लग गई। युवक को गोली घर से करीब एक किलोमीटर दूर लगी।

जावेद का कहना है कि वह रात करीब 10 बजे सतबहिनी गांव स्थित अपने भंडार से अकेले मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। पहाड़ी के पास दाहिने ओर से किसी अज्ञात व्यक्ति ने उस पर गोली चला दी, जो उसकी बांह से होते हुए पेट को लगते हुए निकल गई।

भंडार पर मौजूद जावेद के भाई तौहीद खान ने गोली चलने की आवाज सुनी और मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से घायल को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। जावेद का कहना है कि उसकी किसी से दुश्मनी नहीं है और वह हमलावर को नहीं पहचानता।

हालांकि, मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव के अनुसार, मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पीड़ित और उसके परिवार ने घटना की सूचना स्थानीय थाना को नहीं दी। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि घटना के समय जावेद अकेला नहीं था, बल्कि उसके साथ तीन-चार लोग और मौजूद थे। पुलिस का मानना है कि जावेद घटना की वास्तविक जानकारी छिपा रहा है। जांच के बाद गोलीकांड का खुलासा जल्द होने की उम्मीद है।