दिल्ली,04 मई 2025। प्रधानमंत्री मोदी आज वायुसेना प्रमुख AP सिंह से मुलाक़ात कर रहे हैं। शनिवार को उनसे मुलाक़ात नौसेना प्रमुख से हुई थी। इसके पहले तीनों सेनाओं के प्रमुख, चीफ़ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ़, रक्षा मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ भी बैठकों का दौर हो चुका है। पहलगाम हमले के बाद दिल्ली में लगातार बैठकें हो रही हैं। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान अपनी गीदड़भभकी से बाज नहीं आ रहा है। सीमा पर पाकिस्तान ने लगातार 10वें दिन फायरिंग की। बढ़ते तनाव के बीच भारत ने अपनी हवाई रक्षा ताकत में बड़ा इजाफा किया है। सेना को रूसी मूल की Igla-S मिसाइलों की नई खेप मिल चुकी है, जो अब बॉर्डर पर फॉरवर्ड लोकेशनों में तैनात की जा रही है। इन मिसाइलों की खासियत है कि ये दुश्मन के लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टर और ड्रोन को बेहद कम दूरी से भी मार गिराने में सक्षम हैं। भारतीय सेना को मिली ये मिसाइलें बहुत कम दूरी के एयर डिफेंस सिस्टम का हिस्सा हैं। करीब 260 करोड़ रुपये की लागत से हुई यह खरीद भारत सरकार की आपातकालीन खरीद नीति के तहत की गई है। सेना ने इसी के तहत अब 48 लॉन्चर और 90 और मिसाइलें खरीदने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।