कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता रथ को किया रवाना

कलेक्टर ने 17 वर्ष से अधिक युवा, महिलाओं, दिव्यांगजनों एवं आमनागरिकों से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की

जांजगीर-चांपा 26 जून 2023 । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में जिले के सभी मतदाताओं को आगामी निर्वाचनों से अनिवार्य रूप से जोड़ने व मतदान का महत्व की जानकारी आमजनता तक पहुंचाने के लिए जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता रथ को रवाना किया गया है। कलेक्टर ने 17 वर्ष से अधिक युवा, महिलाओं, दिव्यांगजनों एवं आमनागरिकों से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की है।


फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु इस वर्ष के कार्यक्रम में आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 के साथ-साथ 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर 2023 की तिथि में पात्रता रखने वाले युवा नागरिकों को भी अपना नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने हेतु अग्रिम आवेदन की सुविधा प्रदान की गई है। ऐसे आवेदक प्रारंभिक प्रकाशन की तिथि अर्थात् 02 अगस्त 2023 से 31 अगस्त 2023 तक अपना आवेदन ऑनलाईन वोटर हेल्प लाइन, वोटर सर्विस पोर्टल (https://voters.eci.gov.in) एवं ऑफलाईन माध्यम (प्ररूप- 6) से कर सकेंगे। तद्पश्चात मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 04 अक्टूबर 2023 को किया जावेगा। इस दौरान बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन/सर्वे का कार्य भी किया जा रहा है।


आयोग के निर्देशानुसार जिला अंतर्गत 17+ आयुवर्ग के ऐसे सभी युवा नागरिक जो 1 अक्टूबर 2023 या इससे पहले की तिथियों में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, उन सभी पात्र युवा नागरिकों का मतदाता सूची में शत-प्रतिशत पंजीयन किया जाना है। प्रत्येक महाविद्यालय विद्यालयों में 17+ आयुवर्ग के छात्र-छात्राओं का नामांकन मतदाता सूची में कराए जाने हेतु महाविद्यालय/विद्यालय स्तर पर एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है। ऐसे छात्र-छात्राए जिनकी आयु 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है, उन सभी का आवेदन ऑनलाईन वोटर सर्विस पोर्टल (https://voters.eci.gov.in/), वोटर हेल्प लाइन तथा ऑफलाईन आवेदन प्ररूप-6 के माध्यम से कक्षा दसवी की अंकसूची, आधार कार्ड, परिवार के किसी भी सदस्य का वोटर आईडी, पासपोर्ट साईज का फोटो दस्तावेजों की फोटोकॉपी सहित महाविद्यालय / विद्यालय स्तर में नियुक्त नोडल अधिकारी के पास जमा कराया जा सकता है।


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने खास तौर पर जिलें के युवा मतदाताओं (17+ आयुवर्ग) से अपील की है, कि वह अधिक से अधिक संख्या में गूगल प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाईन एप ( वोटर हेल्प लाईन) अथवा वोटर सर्विस पोर्टल ( https://voters.eci.gov.in/) में जाकर कर स्वयं को उसमें पंजीकृत कर सकतें हैं।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया ईव्हीएम, व्हीव्हीपीएटी मशीनों का प्रथम स्तरीय जांच का निरीक्षण –

भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले के विधानसभा हेतु जिला स्तर पर ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच 10 जून से की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला उपनिर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी, नोडल अधिकारी स्वीप डॉ आराध्या राहुल कुमार, संयुक्त कलेक्टर गुड्डु लाल जगत, उप सचंालक समाज कल्याण विभाग टीपी भावे सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।