इंदौर, 25 जून । बारिश के कारण मंदिर की रेलिंग में करंट फैल गया था। उसे हाथ लगाते ही करंट की चपेट में आने से दर्शनार्थी की मौत हो गई। खजराना पुलिस के अनुसार, घटना आइडीए मल्टी स्कीम-134 की है।
29 वर्षीय आशीष शर्मा शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे दुकान बंद कर घर जा रहा था। जाने के पहले वह मल्टी के समीप स्थित मंदिर में दर्शन करने चला गया। रिश्तेदार रोहित के मुताबिक, जैसे ही आशीष ने मंदिर की रेलिंग पकड़ी, करंट की चपेट में आ गया। वर्षा से रेलिंग में करंट उतर गया था।
काफी देर तक आशीष बेहोश पड़ा रहा। लोगों ने उसे देखा तो निजी अस्पताल ले गए, लेकिन डाक्टरों ने कहा बचने की संभावना नहीं है। देर रात एमवाय अस्पताल लेकर आए, पर उसे मृत बता दिया। खजराना पुलिस के मुताबिक शव का पीएम करवाया गया है। मर्ग कायम करजांच की जा रही है।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]