धमतरी, 25 जून । धमतरी पुलिस ने सट्टा खिलाने वालों पर कार्यवाही की गई है. जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्रांतर्गत राजेश बांधे पिता विष्णु प्रसाद बांधे उम्र 33 वर्ष साकीन मकेश्वर वार्ड पानी टंकी के पास धमतरी द्वारा फारेस्ट ऑफिस के सामने शिव मंदिर के पास सट्टा खेलाने वाले सटोरियों को सट्टा पट्टी सहित सट्टा लिखते धमतरी पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। जिसके पास से हजारों रूपए की सट्टा पट्टी और करीब 1510/- रूपये नगद एवं एक पैन बरामद किया गया है।
वही बिरेन्द्र बांधे पिता श्याम लाल ढीमर उम्र 56 वर्ष द्वारा आमापारा गौरा चौरा धमतरी के पास सट्टा खेलाने वाले सटोरियों को सट्टा पट्टी सहित सट्टा लिखते धमतरी पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। जिसके पास से हजारों रूपए की एक सट्टा पट्टी और करीब 1370/- रूपये नगद एवं एक पैन बरामद किया गया है।
बता दें कि थाना सिटी कोतवाली द्वारा तीनो सटोरियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 धारा 06 जुआ एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया है। 6 आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
[metaslider id="347522"]