PM Modi : अब अमेरिका में ही H1B वीजा हो जाएगा रिन्यू’, रोनाल्ड रीगन सेंटर में बोले प्रधानमंत्री मोदी, US दौरा खत्म, इजिप्ट के लिए रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दिवसीय अमेरिका दौरे का आज आखिरी दिन है। पीएम मोदी यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) को संबोधित करने के बाद वाशिंगटन डीसी में रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करने पहुंचे। मोदी के पहुंचते ही भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए। इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया।

पीएम मोदी ने भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा, कि अब अमेरिका में ही वीजा रिन्यू होगा। अमेरिका के दो और शहरों में भारतीय वाणिज्य दूतावास खोले जाएंगे। अहमदाबाद और बेंगलुरु में भी अमेरिका के नए वाणिज्य दूतावास खुलने जा रहे हैं। H1 बी वीजा को रिन्यू करने के लिए अमेरिका से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अमेरिका में रहते हुए ही ये वीजा रिन्यू हो जाएगा। इसके लिए इस साल पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा। इसका बहुत बड़ा फायदा आईटी प्रोफेशनल को भी होने वाला है। इसके परिणाम सामने आने के बाद यह सुविधा एल कैटेगिरी वीजा के लिए भी हो सकती है।

भारत-अमेरिका की नई गौरवशाली यात्रा शुरू हुई है’

मोदी ने कहा, मैं अनुभव से कहता हूं कि बाइडन एक सुलझे हुए अनुभवी नेता हैं। भारत-अमेरिका पार्टनरशिप को ऊंचाई तक ले जाने में बाइडन का प्रयास रहा है। मैं सार्वजनिक रूप से उनकी प्रशंसा करता हूं। दोनों देशों की आज नई और गौरवशाली यात्रा शुरू हुई है। दोनों देश एक बेहतर भविष्य की ओर मजबूत कदम उठा रहे हैं। जनरल इलेक्ट्रिक कंपनी ने भारत में फाइटर प्लेन के इंजन बनाने का फैसला किया है। ये भारत के डिफेंस सेक्टर के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]