बटांकन, सीमांकन, नामांतरण और राजस्व के लंबित प्रकरणों का निराकरण समय अवधि में करने के दिए निर्देश
जशपुरनगर । कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने कलेक्टोरेट सभा कक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों, कानून व्यवस्था, राजस्व प्रकरण एवं स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य विकास कार्य कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने विधानसभा चुनाव की तैयारियों एवं कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने अद्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता के संबंध में जानकारी ली। जिसमें अर्हता तिथि 01 अक्टूबर के संबंध में घर-घर सर्वे का कार्य बी.एल.ओ. 25 मई से 23 जून तक किया जाएगा तथा 2 से 31 अगस्त तक दावा-आपत्ति निर्धारित की गई है। प्रथम संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान प्राप्त फार्म- 6,7,8 का निराकरण यथाशीघ्र किये जाने के निर्देश दिए गए। 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जावेगा। द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान कोई भी मतदाता का नाम मतदाता सूची में न इस बात का विशेष ध्यान रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में थर्ड जेंडर एवं पीडब्लूडी मतदाताओं का संवेदनशीलता से चिन्हांकन कर उनका नाम मतदाता सूची में शामिल करने की कार्यवाही करने के लिए कहा गया है। जिले के सभी मतदान केंद्रों की न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं एएमएफ की जांच ईआरओ द्वारा स्वयं अथवा अपने निर्देशन में किये जाने के लिए निर्देशित किया गया। मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण की जानकारी निर्देशानुसार आवश्यक जांच उपरांत प्रतिवेदन 26 जून तक अनिवार्य रूप से जिला निर्वाचन कार्यालय जशपुर को उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया गया हैं। इस दौरान बैठक में अपर कलेक्टर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं समस्त ईआरओ, एईआरओ उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]