मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ‘‘अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस’’ के अवसर पर 23 जून को शाम 5 बजे अपने निवास कार्यालय में आयोजित ‘पदकवीर सम्मान समारोह’ में गुजरात में आयोजित किए गए 36वें नेशनल गेम्स में पदक जीतने वाले छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।
विधायक एवं छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन के महासचिवश्री देवेन्द्र यादव से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री बघेल समारोह में गुजरात में 30 सितम्बर से 12 अक्टूबर 2022 तक आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में राज्य के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों एवं समस्त प्रतिभागियों के साथ उनके प्रशिक्षकों एवं टीम प्रबंधक को भी सम्मानित करेंगे। .
विभिन्न खेल संघों व जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष एवं सचिव को आमंत्रित
इस समारोह में राज्य के ओलम्पियन, अर्जुन अवार्डी, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों एवं छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों, विभिन्न खेल संघों व जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष एवं सचिव को आमंत्रित किया गया है।
सिकल सेल संस्थान छत्तीसगढ़’’ के ‘‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’’ का भूमिपूजन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शाम 4 बजे राजधानी रायपुर के देवेन्द्र नगर चौक जेल रोड में ‘‘सिकल सेल संस्थान छत्तीसगढ़’’ के ‘‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’’ का भूमिपूजन करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
[metaslider id="347522"]