उदेश, कलाराम, राजेश, विजय व दुर्जन का सुरक्षा गार्ड के लिए हुआ चयन

राजनांदगांव , 22 जून  राज्य शासन द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा जिले के बेरोजगार युवाओं को व्यापक पैमाने पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लाईवलीहुड कॉलेज सांकरा में दो दिवसीय लक्ष्य मेगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया। 1100 से अधिक विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए पहले दिन बड़ी संख्या में युवाओं ने पंजीयन कराया। वहीं 23 जून को भी लक्ष्य मेगा प्लेसमेंट कैम्प जारी रहेगा। कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार के निर्देशन में लाईवलीहुड कॉलेज सांकरा में लक्ष्य मेगा प्लेसमेंट कैम्प में बेरोजगार युवाओं के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई।

जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार ने आज लक्ष्य मेगा प्लेसमेंट कैम्प सांकरा पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया। लक्ष्य मेगा प्लेसमेंट कैम्प में पहले दिन आज बेराजगार युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। युवाओं ने एक ही प्लेटफार्म में 25 से अधिक कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती होने से खुशी व्यक्त की। रोजगार मेला में युवाओं ने रिक्त पदों के लिए पंजीयन करवाया और इच्छानुसार रोजगार मिलने से युवाओं ने खुशी जाहिर की। लक्ष्य मेगा प्लेसमेंट कैम्प में आए बेरोजगार युवाओं को रोजगार एवं प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें राज्य शासन की योजनाओं के तहत रीपा के अंतर्गत लघु उद्यम संचालित करने एवं अन्य आर्थिक गतिविधियों को बताया गया। जिससे वे स्वरोजगार एवं अन्य रोजगार से जुड़ सकें। लक्ष्य मेगा प्लेसमेंट कैम्प में युवाओं को बेरोजगारी भत्ता प्राप्त एवं अन्य बेरोजगार युवाओं को रोजगारमूलक प्रशिक्षण प्रदाय की जानकारी दी गई। आज लक्ष्य मेगा प्लेसमेंट कैम्प में 638 बेरोजगार युवाओं ने रोजगार के लिए पंजीयन कराया।

लक्ष्य मेगा प्लेंसमेंट कैम्प में आए ग्राम खैरझीटी निवासी उदेश कुमार देशलहरे को सेल्फ इंटेलिजेन्स सिक्यूरिटी सर्विस एसआईएसएस कोहका भिलाई में सुरक्षा गार्ड के पद पर भर्ती होने पर बहुत खुशी जाहिर की। उदेश ने कहा कि बहुत दिनों से रोजगार के लिए कोशिश कर रहा था। मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। अब रोजगार मिलने से मेरे परिवार की स्थिति अच्छी हो जाएगी। उदेश ने लाईवलीहुड कॉलेज सांकरा में लक्ष्य मेगा प्लेसमेंट कैम्प आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया जिससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल रहा है।

ग्राम भर्रेगांव निवासी कलाराम निषाद ने बताया सुपरवाईजर एवं सुरक्षा गार्ड के लिए प्लेसमेंट कैम्प में आवेदन किया है। उन्होंने जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित कर कहा कि यहां बहुत अच्छी पहल की गई है जिससे बेरोजगार युवा साथियों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि वे सुरक्षा गार्ड के लिए चयनित हुए हैं। डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम आतरगांव निवासी राजेश निषाद ने कहा कि उन्हें बेरोजगारी भत्ता मिल रहा है। जिसके लिए शासन को बहुत धन्यवाद दिया है। राजेश ने कहा कि लक्ष्य मेगा प्लेसमेंट कैम्प में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है। जिससे युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि मेरी सुरक्षा गार्ड के लिए नियुक्ति हो गई है।

लक्ष्य मेगा प्लेसमेंट कैम्प में भारतीय जीवन बीमा द्वारा सुपरवाईजर एडवाईजर के लिए भर्ती की जा रही है। जिसमें युवाओं का रूझान देखने को मिला। डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम जंतर निवासी गणेश ने लक्ष्य मेगा प्लेसमेंट कैम्प में एलआईसी सुपरवाईजर एडवाईजर के लिए आवेदन किया है। गणेश ने इस आयोजन के लिए बहुत खुशी जाहिर की। गणेश बीएससी ग्रेजुएट है। गणेश पिता के साथ हाट बाजारों में कपड़ा दुकान लगाते हैं। गणेश ने बताया कि शासन द्वारा बेरोजगारी भत्ता मिल रहा है। यह लक्ष्य मेगा प्लेसमेंट कैम्प बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। जिससे बेरोजगारी कम होगी। उन्होंने इस लक्ष्य मेगा प्लेसमेंट कैम्प के आयोजन के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।

राजनांदगांव निवासी पवन कापकर ने डीसीए और वेटनरी में डिप्लोमा किया है। पवन ने एलआईसी में सुपरवाईजर पद मिलने पर जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम टोलागांव निवासी विजय कुमार एवं दुर्जन मंडावी का चयन बाम्बे इन्टेलिजेन्स सिक्युरिटी प्राईवेट लिमिटेड कंपनी में सुरक्षा गार्ड के पद हुई है। इस पर पद कार्य के लिए बहुत इच्छुक है। विजय एवं दुर्जन ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजित लक्ष्य मेगा रोजगार मेला बेरोजगार युवाओं के लिए बहुत अच्छा है। जिससे यहां आए युवाओं को रोजगार मिल रहा है। उन्होंने बताया कि उन्हें सुरक्षा गार्ड के लिए चयनित किया गया है।