रायपुर ,22 जून। टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया और टेनिस क्रिकेट संघ के संयुक्त तत्वधान में 7वी राष्ट्रीय सीनियर टेनिस क्रिकेट ( महिला/पुरुष ) प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 22 से 26 जून 2023 तक मथुरा, उत्तरप्रदेश में आयोजित है। कोरोना काल के बात इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न सभी राज्यों की टेनिस क्रिकेट टीम शिरकत करेगा। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य की पुरुष टीम भी प्रतिभाग कर रहा है । प्रदेश के विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों का चयन इस टूर्नामेंट के लिए किया गया है जो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगा ।
टीम के खिलाड़ी विंसेंट लुक हैरिस, रामपाल सिदार, रामनारायण सीदार, हजरत मोहम्मद, हेमंत कुमार, रोहित पटेल, अमन राय जयंत कुमार सिदार, खगेश कुमार पटेल, , मिथलेश फर्रीकर, नीरज कुमार पटेल , परमानंद कुर्रे, ऋषि कुमार बालमुकुंद शामिल है। टीम के कोच बिलासपुर से श्री देव प्रसाद लहरे व टीम मैनेजर श्री राजेश कुमार को बनाया गया है । छत्तीसगढ़ की टीम 22 जून को कलिंग उत्कल एक्सप्रेस में बिलासपुर से रवाना हुआ।
छत्तीसगढ़ टेनिस क्रिकेट संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी , कोषाध्यक्ष डॉ.प्रकाश ठाकुर , सुबोध राठी, अखिलेश सिंह , अशोक सिंह राजपूत, राजकुमार सिंह ठाकुर, डा जी. एस.वैष्णव, जितेंद्र सुराना, एस.आर. कर्ष, आदित्य सिंह ठाकुर, भानु प्रताप, अशोक साहू, वीरेंद्र जांगड़े, लोचन प्रकाश पटेल, राहुल सिंह परिहार, एवम समस्त जिला संघों के अध्यक्ष, सचिव तथा सभी टेनिस क्रिकेट पदाधिकारी, और खिलाड़ियों ने टीम को अच्छे प्रदर्शन की अग्रिम शुभकामनाएं और बधाई दिए। यह जानकारी टेनिस क्रिकेट इंडिया के कोषाध्यक्ष , छत्तीसगढ़ टेनिस क्रिकेट संघ के महासचिव तथा इस दल के प्रमुख प्रबंधक श्री विजय रत्नाकर ने दिए।
[metaslider id="347522"]