रायपुर ,22 जून । श्री 1008 मुनिसुव्रत नाथ दिगम्बर जैन मंदिर अमलतास कैसल कचना में चल रहे 4 दिवसीय बेदी प्रतिष्ठा महा महोत्सव के अंतिम दिन बुधवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। मंदिर समिति के प्रमुख प्रदीप जैन व अजित जैन ने बताया की बेदी प्रतिष्ठा महा महोत्सव के अंतिम दिन आज सर्वप्रथम मंदिर के शिखर पर कलश लगाया गया जिसे लगाने का सौभाग्य अजित हर्षित जैन को प्राप्त हुआ। साथ ही शिखर पर ध्वजा लगाने का सौभाग्य संजय जैन सतना प्रेमी परिवार को प्राप्त हुआ।
तत्पश्चात 4 दिवस सें चल रहे समोशरण विधान का महाअर्घ चढ़ा गया। समोशरण मे विद्यमान श्रीजी की सभी छोटी प्रतिमाओ को फेरी लगा कर जयकारा लगाते हुई मंदिर की बेदी मे मुलनायक भगवान के साथ विराजमान किया गया। मुलनायक भगवान एवं अन्य प्रतिमाओ के प्रथम अभिषेक एवं शांति धारा का सौभाग्य विनोद सिंघई, डॉ अमित जैन, डॉ प्रणय जैन, संजय जैन सतना वालों को प्राप्त हुआ कार्यक्रम के अन्त मे आज विश्वशांति हेतु हवन का भी आयोजन किया गया
4 दिवसीय बेदी प्रतिष्ठा महा महोत्सव भगवान के समोशरण में नियमित अभिषेक शांति धारा पूजन विधान अनुष्ठान के कार्यक्रम संपन्न हुए।भगवान के समक्ष श्रीभक्तामर विधान, श्रीसमोशरण एवं याग मंडल विधान में रायपुर के साथ विभिन्न अंचलों से पधारे श्रद्धालु जनों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
भगवान मुनि सुब्रतनाथ स्वामी की 52 इंच पतंग पद्मासन श्याम वर्ण से निर्मित प्रतिमा के पुण्य अर्जक अजीत जैन, संध्या जैन के अतिरिक्त अन्य प्रतिमा के पुण्य अर्जक शैलेंद्र जैन, विपिन जैन, सुरेश मोदी, कुलदीप जैन, अमित जैन, अशोक जैन, विनय जैन, ममता जैन रहे।
अनुष्ठान में सोधर्मेंद्र के रूप में श्विनोद राजुल सिंघई, कुबेर इंद्र, कुलदीप पल्लवी सिंघई, महायज्ञ नायक पंडित शरद चंद्र किरण जैन, बाहुबली विपिन रंजना जैन, भरत चक्रवर्ती विनय जैन, सीए अंजना जैन, ईशान इंद्र सुरेश मंजू मोदी, सतेंद्र इंद्र डॉ प्रणय शेफाली जैन, महेंद्र इंद्र श्रीप्रकाश रिमी जैन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस भव्य मंदिर के शिखर निर्माण के पुण्य अर्जन का लाभ डॉक्टर प्रणय शेफाली जैन जैन एवं बेदी का निर्माण का पुण्य आर्यन एन एल जैन, कमल प्रदाता सी ए विनय जैन, छत्र प्रदाता डा अमित नेहा जैन प्राप्त किया रात्रि में प्रतिदिन प्रकाश मोदी विनोद मोदी अभिषेक मोदी भाटापारा परिवार की ओर से भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया।
समिति की ओर से प्रदीप जैन विश्व परिवार, अजीत जैन, शैलेंद्र जैन, सुरेश मोदी ने सभी श्रद्धालु जनों दानदाताओं का समारोह में उल्लास पूर्वक भाग लेने एवं अनुष्ठान सानंद संपन्न कराने में सहयोग प्रदान करने के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।
[metaslider id="347522"]