शकुंतला फाउंडेशन ने वरिष्ठजनों संग मनाया योग दिवस

रायपुर ,21 जून । सामाजिक संस्था शकुंतला फाउंडेशन ने 21 जून को कलेक्टोरेट परिसर गार्डन स्थित बापू की कुटिया में वरिष्ठजनों के साथ योग दिवस मनाया और सभी ने योग किया। कार्यक्रम में दैनिक जीवन में योग के महत्व को बताया गया। योग शिक्षिका श्रीमती हासी बेनर्जी और गोविन्द अग्रवाल के मार्गदर्शन में योग कराया गया।



संस्था ने बताया कि उम्र के हर पड़ाव पर योग कर शरीर को कैसे निरोगी रखा जाय साथ ही वरिष्ठजन उम्र के इस पड़ाव पर कुछ सावधानियां रख अपने जीवन को स्वस्थ कैसे रखें इस पर प्रकाश डाला गया। साथ ही संयमित आहार-विहार के संतुलन से स्वस्थ जीवन शैली को कैसे अपनाएं इस बात पर विशेष जोर दिया गया।

कुछ वरिष्ठजनों ने अपने स्वस्थ जीवन का मूलमंत्र योग को बताया। इस अवसर पर शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ प्रमुख श्रीमती शकुंतला ठाकुर, अध्यक्ष श्रीमती स्मिता सिंह,योग प्रशिक्षक गोविन्द अग्रवाल,योग प्रशिक्षिका श्रीमती हासी बेनर्जी, संस्था सचिव सुषमा बग्गा, राजेन्द्र धामी, रेखा, श्याम अग्रवाल  आदि उपस्थित थे। सभी ने संस्था के आज के आयोजन को सारगर्भित बताया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]