VIDEO : संपत्ति विवाद में बेटे ने पिता को 15 बार चाकू से गोदा, बीच सड़क पर कर दी हत्या

  • दिनदहाड़े एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया

तेलंगाना के मेढचल-मलकाजगिरी जिले के कुशाईगुड़ा इलाके में शुक्रवार (21 फरवरी) को दिनदहाड़े एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया. एक 25 वर्षीय युवक ने संपत्ति विवाद के चलते अपने ही पिता की सरेआम हत्या कर दी.

यह दिल दहला देने वाली घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी बेटा अपने पिता पर चाकू से बार-बार वार कर रहा है, जबकि वहां मौजूद लोग खौफ में तमाशा देख रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना ईसीआईएल बस टर्मिनल के पास हुई. हत्या की इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई और राहगीर स्तब्ध रह गए.

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान 45 वर्षीय अरेली मोगिली के रूप में हुई है, जो सिकंदराबाद के लालापेटा का निवासी था. वह एक पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी में काम करता था, जहां उसका बेटा साईकुमार (25) भी कार्यरत था. परिवार के सदस्यों ने बताया कि मोगिली शराब का आदी था, जिससे घर में आए दिन झगड़े होते रहते थे. इसके अलावा, पिता और पुत्र के बीच संपत्ति को लेकर विवाद था, जिससे रिश्ते और बिगड़ गए. साईकुमार अपने पिता के व्यवहार से तंग आ चुका था और उसने इस झगड़े को हमेशा के लिए खत्म करने का मन बना लिया.

शुक्रवार दोपहर, साईकुमार ने अपने पिता का पीछा किया, जो लालापेटा से बस में सफर कर रहा था. जैसे ही मोगिली ईसीआईएल बस टर्मिनल पर उतरा, साईकुमार ने पीछे से हमला कर दिया और चाकू से 15 बार गोद दिया.

इस निर्मम हत्या की पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. फुटेज की मदद से आरोपी साईकुमार को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल, पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.