योग दिवस पर रायपुर में हज़ारों लोगों ने किया योगाभ्यास

रायपुर । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बुधवार को पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है। इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने सभी प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।



उन्‍होंने कहा, योग मूल रूप से शरीर, मन और आत्मा को शुद्ध करने की एक प्रक्रिया है। इससे शारीरिक शक्ति के साथ हमें सकारात्मकता और आंतरिक भावनात्मक मजबूती भी मिलती है। वास्तव में योग स्वस्थ, तनावमुक्त और अनुशासित जीवन जीने की एक शैली है।



योग को निरोग रहने का उत्तम साधन माना गया है। यह भारत की प्राचीन परंपरा है। हमारे ऋषि-मुनियों ने इसके महत्व को बहुत पहले से ही जान लिया था। अब पूरा विश्व योग का महत्व समझ रहा है। सभी लोग अपने स्वास्थ्य के लिए योग करें। योग को अपनाने से शारीरिक ऊर्जा, स्वास्थ्य और प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। आइये, हम सब मिलकर ‘हर घर आंगन योग’ के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं।



वहीं प्रदेश के मंत्री-विधायक अपने-अपने जिलों में आसन लगाएंगे। छत्‍तीसगढ़ सरकार ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश की ब्रांडिंग करने के लिए लोगों से योग के साथ ‘हैशटैग हमर योगा’ से इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करने की अपील की है।



वहीं रायपुर के जोरा स्‍टेडियम में योग दिवस के मौके पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस योग समारोह में लगभग 21 हजार लोग शामिल हुए। इसमें कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष मोहन मरकाम, विधायक विकास उपाध्‍याय, सत्‍यनारायण शर्मा, रायपुर के महापौर एजाज ढेबर सहित लोगों ने योगाभ्‍यास किया।



योग दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष मोहन मरकाम ने सभी को योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि योग हमारी पुरातन विद्या है, हर व्यक्ति को तंदुरुस्त रहने के लिए योग करना चाहिए।



इस मौके पर विधायक सत्यनारायण शर्मा ने योग के महत्व के बारे में कहा कि स्वस्थ और निरोगी रहने के लिये योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाना आवश्यक है।



संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने सभी प्रदेशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुये कहा कि योग हमारी शारीरिक और मानसिक क्षमता को बढ़ाता है, स्वस्थ रहने के लिये नियमित रूप से योग करना आवश्यक है।



रायपुर में ओम माथुर और अरुण साव ने किया योग
भारतीय जनता पार्टी के नेता भी योग दिवस के मौके पर रायपुर के एक स्‍कूल में योग किया। इसमें प्रदेश अध्‍यक्ष अरुण साव, भाजपा छत्‍तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर सहित कई बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]