CG CRIME : पतांजलि योग शिविर में रजिस्ट्रेशन फीस के बहाने 50 हजार की ठगी…जांच में जुटी पुलिस

रायपुर, 20 जून  राजधानी रायपुर से धोखाधड़ी की बड़ी खबर सामने आई है। जहां पतंजलि के नाम पर 50 हजार की ठगी की गयी है। बताया जा रहा है कि ठगी ने पतांजलि का अप्रैल से मई तक चलने वाले योग शिविर के लिए ऑनलाइन बुकिंग कराने के नाम पर 50 हजार की ठगी कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस लगातार साइबर फ्रॉड को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है लेकिन लोग इसके बावजूद भी साइबर ठगी के शिकार बन रहे है। इस बार ठगों ने पतंजलि योग प्राकृतिक कार्यक्रम के नाम पर ठगी की है।

बता दें कि डीडी नगर निवासी शिरीष चंद्र ने पतंजलि योग प्राकृतिक कार्यक्रम के लिए गूगल से नंबर निकाला था। जिस पर सामने से अज्ञात फ़ोन धारक ने खुद को पतंजलि से होने की बात कहकर रजिस्ट्रेशन और अन्य चीजों का हवाला कर के प्रार्थी से 50 हजार रुपये ठग लिए। इस मामले में सरस्वती नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इससे पहले पतंजलि के नाम से ठगी की जा चुकी है। गुगल में पतंजलि का फर्जी वेबसाइट बनाकर आरोपी लोगों को अपना शिकार बना रहे है।