रायपुर,20 जून । कहते हैं इस भीषण तपती गर्मी में लोगों की प्यास बुझाने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं होता हमारा एक प्रयास है निस्वार्थ भाव रखते हुए समाज हित में कार्य करना ही मानव जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। इसी उद्देश्य को लेकर अग्रहरि महिला संगठन की किटी ग्रुप द्वारा रायपुर के पुरानी बस्ती में दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के समीप रविवार को (18 तारीख) छाछ वितरण का कार्यक्रम किया गया । जिसमें सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर श्रमदान किया उन्होंने साइकिल, आटोरिक्शा व बसों को रोक रोक कर छाछ पिलाया ,क्योंकि इस समय गर्मी अपने पूरे शबाब में है ऐसे मौसम में लोगों का गला तर करना एक पुनीत कार्य है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिन सहयोगियों ने आर्थिक मदद के साथ-साथ श्रमदान किया उनके नाम इस प्रकार है – शोभा अग्रहरि , साधना लक्ष्मी देवी ,ललिता देवी ,प्रीति अग्रहरि ,संजू , आकांक्षा ,सुकृति, मोहिनी ,रत्ना अग्रहरि,सीता अग्रहरि शोभा लता व अन्य सदस्यगण। अध्यक्षा शोभा अग्रहरि जी का कहना है कि हमारी महिला संगठन की सदस्या समय-समय पर ऐसे पुण्य कार्य करती आ रही हैं, पिछले महीने उन्होंने अप्रैल माह में पक्षियों के लिए सकोरा वितरण का कार्य किया था।
[metaslider id="347522"]