पैसा कमाने की ठानी और बन गया करोड़पति, पढ़े 22 साल के लड़के की कहानी

अमेरिका। ये कहानी एक 22 साल के लड़के की है, जिसने अपने हाथों से अपनी तकदीर बदल दी. वो इतनी कम उम्र में करोड़पति बन गया है. जिस उम्र में लोग पढ़ाई पूरी कर कमाना शुरू करते हैं, उस उम्र में वो रिटायर हो गया है. अमेरिका के रहने वाले हेयडन बॉवल्स ने स्कूल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी. क्योंकि वो ई-कॉमर्स इंडस्ट्री में हाथ आजमाना चाहते थे. अब वो एक एंटरप्रेन्योर हैं और करोड़ों रुपये की कमाई कर रहे हैं.

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, हेयडन अकसर अपनी कहानी टिकटॉक और यूट्यूब पर शेयर करते हैं. इनमें वो बताते हैं कि इतनी कम उम्र में कैसे ढेर सारे बिजनेस शुरू किए, जिससे उन्हें कम उम्र में ही काफी पैसा कमाने का मौका मिला. उनके इंस्टाग्राम पर 14 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं और यूट्यूब पर 3 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. जब हेयडन से पूछा गया कि इतनी कम उम्र में उन्होंने स्कूल क्यों छोड़ दिया और क्यों पैसा कमाना शुरू कर दिया, तो उन्होंने बताया कि उनके साथ हुई एक घटना ने उन्हें पैसे की अहमियत समझा दी थी.

उनका कहना है, ‘मुझे लगता है कि मैं 10 या 11 साल का था और कुछ खरीदना चाहता था लेकिन मेरे पास पैसे नहीं थे और मेरे माता पिता भी मुझे वो चीज नहीं दिलाते. तब मुझे अहसास हुआ मुझे खुद का पैसा कमाना होगा. मैंने 17 साल की उम्र में ही बिजनेस करके पैसा कमाना शुरू कर दिया और वो भी ई-कॉमर्स इंडस्ट्री में. मैं अब भी काम करता हूं. मुझे आज भी काम करना अच्छा लगता है लेकिन मैं टेक्निकली रिटायर हुआ हूं क्योंकि मैंने रियल एस्टेट से मिला कुछ पैसा अलग रखा है. इससे जो कमाई होती है, उससे मेरा खर्च चलता है.’

महज 17 साल की उम्र में ही हेयडन ने EcommSeason की स्थापना की थी. इसमें ऑनलाइन कोर्स कराए जाते हैं, जिनकी फीस 575 डॉलर तक होती है. जब हेयडन 18 साल के थे, तभी उन्होंने अपने लिए लंबोरगिनी खरीद ली, 19 साल की उम्र में वो करोड़पति बन गए. साल 2022 में उनका रेवेन्यू 15 मिलियन डॉलर था और इसमें से 3 मिलियन डॉलर प्रॉफिट था. अपने ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म से वो खूब कमाई कर रहे हैं. 22 साल की उम्र में उन्होंने रियल एस्टेट पोर्टफोलिया तैयार कर लिया. हेयडन ने उन दो चीजों के बारे में भी बताया है, जो करोड़पति लोगों को करनी चाहिए. पहली चीज है- 20 फीसदी कमाई पर ही जिएं या जितना आप कमाते हैं, उससे कम पर. उन्होंने कहा, ‘अगर आप ये कर सकते हैं तो आप तेजी से पैसे की बचत, निवेश और उसे दोगुना कर पाएंगे.’ दूसरी चीज है- ‘किसी भी चीज से ज्यादा अपनी कमाई पर ध्यान दें.’