भिलाई ,20 जून । विगत तीन दशक से अंचल के गरीबों व मोहताजों की मदद कर रही सामाजिक संस्था बैतुलमाल कमेटी भिलाई का ईद मिलन में सालाना जलसा रविवार 18 जून की शाम मुस्लिम कम्युनिटी हॉल सेक्टर 6 में रखा गया। जिसमें रोजगार के लिए जरूरतमंदों को 10 नग छत वाले हाथ ठेला व सिलाई के कारोबार के लिए 15 नग सिलाई मशीन का वितरण किया गया।
शुरुवात में मौलाना मंजर हसन ने कुरान की तिलावत की। इस दौरान मेहमानों खुसूसी द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 एवं न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी दुर्ग ताजुद्दीन आसिफ ने बैतुलमाल कमेटी के काम की सराहना करते हुए कहा कि समाज में आला तालीम और सरकारी सेवाओं की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बच्चों की हौसला अफजाई करने की जरूरत है,हालत चाहे कुछ भी रहें , हमे बच्चो को किसी भी तरह से मायूस नही करना चाहिए ,वरना वो कामयाब नहीं हो पाएंगे , उन्होंने खुद अपना उदाहरण भी दिया कि कैसे उन्होंने मेहनत से यह सब हासिल किया।
जलसे की सदारत कर रहे डीएसपी सीआईडी रायपुर नसर सिद्दीकी ने कहा कि गरीबों और मोहताजों की बेहतरी के लिए बैतुलमाल कमेटी का काम बेहद सराहनीय है। मुअज्जिज मेहमान डॉक्टर आर ए सिद्दीकी ने कहा नीट परीक्षा के माध्यम से सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए भी जरूरतमंद बच्चों को मार्गदर्शन कोचिंग आदि दी जाए, जिसमें उन्होंने खुद भी इमदाद करने की बात कही। वहीं नदीम खान जी.एम. भिलाई स्टील प्लांट, डॉक्टर आफताब रिजवी जनरल फिजिशियन/ नेफ्रोलॉजिस्ट ,डॉक्टर एस जे रिजवी फिजिशियन,डॉक्टर परवेज अख्तर सर्जन,सरकारी अस्पताल दुर्ग, सय्यद शाकिर बीएसपी और जमील अहमद सदर ,भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट ने भी अपनी बात रखी।
इससे पहले बैतुलमाल कमेटी के सदर हमीद उल्लाह सिद्दीकी ने साल भर का ब्यौरा रखते हुए बताया कि इस साल लोगों की पहल से 12 लाख 98 हजार 235 रुपए मिले। जिसमें ईद के पहले 3 लाख 50 हजार फितरा की रकम बांट दी गई, रमज़ान में राशन किट दी गई, हाथ ठेला व सिलाई मशीन दे रहे है और अभी बच्चों की स्कूल और कॉलेज की फीस आदि देने का काम चल रहा है।
उन्होंने बताया कि पिछले 30 वर्षो में बैतुलमाल कमेटी गरीबों व जरूरतमंदों को हर तरह की मदद करती आ रही है। जिसमे आज तक 510 सिलाई मशीन, 230 हाथ ठेला , 44 रिक्शा, 35 साइकिल बांटी जा चुकी है। इसके अलावा राशन किट, गरीब बच्चियों की शादी का खर्च, लावारिस व गरीब मय्यत व बीमार लोगों के इलाज व जरूरतमंद बच्चों के दीनी व दुनियावी तालीम के लिए मदद की गई जिसमें आज तक 400 बच्चो को आला तालीम (दसवीं से मास्टर्स डिग्री ) तक मदद की गई व क्लास 01 से 09 वीं तक 200 बच्चों को पढ़ाई का खर्च दिया गया। मंच संचालन अब्दुल ज़ाकिर खान ने किया।
इस दौरान सेक्रेटरी मिर्जा अरमान बेग, अब्दुल हफीज़, सहसचिव सैयद आतिफ अली, वरिष्ठ सदस्य एम.आई खान,उपाध्यक्ष आसिम बेग,आबिद अली खजांची, वरिष्ठ सदस्य अलीम सिद्दीकी,अशरफ उल्लाह खान, फज़़ल हक, सैयद हुसैन, जाहिद इमरान ,एडवोकेट गुलाम नबी, मुहम्मद शकील, एसके शेख ,शमशुल हुदा,मुहम्मद मिराज,अवध अहमद, मुमताज़ अली, मुहम्मद जावेद,शाहिद खान व डॉक्टर लियाकत अली (प्रोफेसर वेटनरी कॉलेज, अंजोरा), शोएब सिद्दीकी, जीशान अली,सूफियान अली, नदीम, मुहम्मद ज़मीर,साहिल और फैजान सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
[metaslider id="347522"]