महासमुंद,20 जून । महासमुंद जिले सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश की क्लीन सिटी मिशन में काम करने वाले महिलाएं अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर 3 दिन दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं। मिशन क्लीन सिटी में काम करने वाली स्वच्छता कर्मचारियों का कहना है कि 2017 से पूरे प्रदेश के नगर पंचायत, जनपद पंचायत और नगर पालिका में काम कर रहे हैं। लगातार मेहनत करने के बाद भी जो मासिक वेतन ही दिया जा रहा है। वह स्वच्छता मिशन में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ न्याय संगत नहीं है।
इसके अलावा स्वच्छता मिशन के कर्मचारियों को पूरे 30 दिन काम करना पड़ता है। जिसके एवज में मात्र ₹6000 मासिक वेतन दिया जा रहा है। स्वच्छता अभियान में काम करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार उन्हें कलेक्टर दर में वेतन का भुगतान करें। इसके अलावा अन्य सरकारी कर्मचारियों की तरह 1 दिन अवकाश घोषित करें और साथ ही पीएफ की भी सुविधा उन्हें उपलब्ध कराएं। स्वच्छता मिशन में काम करने वाली महिलाओं ने राज्य सरकार से कहां है कि तीन दिवस के पश्चात राज्य सरकार अगर उनकी मांगे पूरी नहीं करती है तो आंदोलन आगे और उग्र रूप ले लेगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।
[metaslider id="347522"]