आत्म रक्षा के लिए वुशू उत्कृष्ट खेल : कलेक्टर

सूरजपुर 19जून । मिक्स्ड मार्शल आर्ट वुशू में जिले के खिलाडियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय सब जूनियर, जूनियर व सीनियर चैंपियनषिप में 05 गोल्ड व 02 सिल्वर पदक जीतकर सूरजपुर का गौरव बढाया है। खिलाड़ियों में लालजी यादव, लवलिता पैकरा, डोलिता पैकरा, अशोक साहू, बिजेन्द्र साहू, गोल्ड मेडल व सुरेखा यादव, माही सिंह सिल्वर मेडल हासिल किये है।

छत्तीसगढ़ शासन खेल व युवा कल्याण विभाग तथा वुशु एसोसिएशन के तत्वावधान में राजनंदगाव जिले के डोंगरगढ़ में 18 और 21 मई को आयोजित चौंपियनशिप में 05 खिलाडियों का चयनित कर पूणे महाराष्ट्र नेशनल वुशू चौंपियनशिप के लिए किया गया है। 26 जून से 30 जून को छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पुणे महाराष्ट्र में आयोजित किया जाएगा। छतीसगढ वूशु एसोसिएशन के (जनरल सेक्रेटरी) डी. कोंडईया, कमल किशोर धीवर (टेक्निकल डारेक्टर), मनोज ठाकुर (ताउलु कोच) ने हर्ष व्यक्त कर सभी खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया।

जिले के वृश एसोसिएशन के कोच रूपनारायण यादव, रामविचार यादव, चंदन प्रसाद चौहान, प्रकाश सूर्यवाशी के नेतृत्व में बच्चे खेलने गए थे। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने वुषू को शारीरिक, मानसिक व आत्म रक्षा की दृष्टि कोण से उत्कृष्ट खेल बताया। इसके साथ ही उन्होने खिलाड़ियों की इस उपलब्धी पर उनकी प्रषंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]