Vedant Samachar

हाथी के हमले से महिला घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती

Vedant samachar
1 Min Read

कोरबा, 14 मई (वेदांत समाचार)। कोरबा शहर के समीप बसे बताती गांव में एक हाथी आ धमका और वहां काम कर रहे पांच लोगों को दौड़ा लिया। अनूपा नामक महिला ने बताया उसे हाथी ने पटक दिया। वह बेहोश हो गई इसी बीच हाथी ने एक और ग्रामीण को कई बार पटका लेकिन उसकी भी जान बच गई ।शेष ग्रामीण भाग निकले । वन कर्मियों ने अनूपा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है i

Share This Article