कपड़ा व्यापारी के पास आयकर अधिकार बनकर पहुंचे ठग, जानें फिर क्या हुआ ….

इन दिनों ED और IT की टीम लगातार कई शहरों में दबिश देकर काले धन पर नकेल कस रही है। अवैध रूप से धन जमा करने वालों के ठिकानों पर दबिश दे रही है। वहीँ सेंट्रल एजेंसियों या स्टेट एजेंसियों की ऐसी कार्रवाई कुछ ठगों के लिए अवसर भी बन गया है। कुछ ठग नकली अधिकारी बनकर लोगों को डरा धमका कर रकम वसूल रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से जहां आयकर अधिकारी बनकर पहुंचे ठगों ने एक कपड़ा व्यापारी से एक लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने बताया कि व्यापारी की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और छानबीन की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक़, सहारनपुर के थाना मंडी के अन्तर्गत रायवाला कपड़ा बाजार में दिनेश कुमार का कपड़े का व्यापार है। शनिवार देर शाम तीन व्यक्ति उनकी दुकान पर पहुंचे और खुद को आयकर विभाग का अधिकारी बताकर पहले तो दुकान की तलाशी लेने की बात कही और फिर सर्वेक्षण करने के नाम पर व्यापारी से एक लाख रुपये की ठगी कर ली।

मांगलिक ने बताया कि फर्जी अधिकारियों के जाने के बाद जब व्यापारी को ठगी का अंदेशा हुआ तो वह अन्य व्यापारियों के साथ थाना मंडी पहुंचा और तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया। मांगलिक ने बताया कि थाना मंडी में तीनों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]