रायपुर ,18 जून । छत्तीसगढ़ साहित्य एवं संस्कृति संस्थान के संयोजन में गुरुकुल महिला महाविद्यालय द्वारा पं माधवराव सप्रे जयंती पर हिंदी कथा साहित्य का समकाल विषय पर 19 जून को एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर भोपाल की साहित्यिक पत्रिका अक्षरा को सम्मानित भी किया जाएगा। संस्थान के महासचिव डॉ सुधीर शर्मा, कोषाध्यक्ष डॉ सुरेश शुक्ला और महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या गुप्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पं माधवराव सप्रे जयंती समारोह में हिंदी कथा साहित्य का समकाल विषय पर लखनऊ से आ रहे ख्याति प्राप्त आलोचक डॉ सूरज बहादुर थापा मुख्य वक्तव्य देंगे।
अध्यक्षता वरिष्ठ कथाकार डॉ परदेशीराम वर्मा करेंगे। संगोष्ठी में डा चित्तरंजन कर, डॉ सुशील त्रिवेदी, श्री गिरीश पंकज, महाविद्यालय की शासी निकाय के अध्यक्ष श्री अजय तिवारी आदि विशिष्ट अतिथि हैं। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ मित्र के कहानी विशेषांक का विमोचन भी होगा। संगोष्ठी में पं माधवराव सप्रे छत्तीसगढ़ मित्र साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान 2023 भोपाल की साहित्यिक पत्रिका अक्षरा को दिया जाएगा। भोपाल से मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति द्वारा प्रकाशित होती है। श्री कैलाशचंद्र पंत अक्षरा के संस्थापक संपादक हैं।
अक्षरा ने अविभाजित मध्यप्रदेश में साहित्य के संस्कारों की स्थापना के साथ विचाराधारा के बंधन से मुक्त साहित्यिक पत्रकारिता को समृद्ध किया है। अक्षरा सप्रे जी की परंपरा का अनुगामी भी है। संगोष्ठी के अंत में भाटापारा के समाजसेवी श्री अरूण छाबड़ा को समाजसेवा में योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
[metaslider id="347522"]