रायपुर,18 जून । तपती गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। छत्तीसगढ़ में इन दिनों लोग तेज गर्मी का सामना कर रहे है। गर्म हवाओं ने तो हालत खराब कर रखी है। सुबह 8 बजे से ही तपता सूरज दिखाई देने लगता है। यानी शाम हो या सुबह तेज गर्मी से छत्तीसगढ़ झुलस रहा है। दिन ढलने के बाद रात तक गर्म हवा के थपेड़े पड़ रहे है। आपको बता दें, जांजगीर-चापा में सबसे ज्यादा गर्मी देखने को मिल रही है। यहां पर 46.4 डिग्री सेल्सियस तापमान है। राजधानी रायपुर में 45.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। रायगढ़ में तापमान 45.7 डिग्री है। बिलासपुर में 43.6 डिग्री रहा। हीट वेव को देखते हुए लगातार मौसम विभाग लोगों के लिए एडवाइजरी जारी कर रहा ।
हीट वेव को देखते हुए लगातार मौसम विभाग लोगों के लिए एडवाइजरी जारी कर रहा है। जिसमें कहा जा रहा है कि, पर्याप्त पानी पिए, बिना जरूरी काम के दिन के वक्त घरों से बाहर न निकलें। नींबू पानी, छाछ और नारियल पानी जैसे पेय पदार्थों का सेवन करें। जानकारी के मुताबिक, 21 जून तक मानसून बस्तर तक पहुंच सकता है। लेकिन आने वाले तीन दिनों तक गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली। 24 जून तक राजधानी रायपुर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
[metaslider id="347522"]