DURG CRIME : अन्तर्राज्यीय नशे के सौदागर Vaishali Nagar Police के गिरफ्त में, आरोपीयो के कब्जे से 147.860 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन & इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, 2 नग मोबाईल एव नगदी रकम बरामद

दुर्ग, 18 जून । जिले में नशे के खिलाफ वैशाली नगर पुलिस द्वारा अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही की गई। पुलिस ने अन्तर्राज्यीय नशे के सौदागर वैशाली नगर पुलिस के गिरफ्त में आए है। पुलिस ने बताया कि अन्तर्राज्यीय तस्कर पंजाब से माल लाकर रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव व अन्य जगहों में खपाता था। आरोपियों से 08 से 10 लाख का मशरूका बरामद किया गया ।आरोपीयो के कब्जे से 147.860 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) एवं इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, 02 नग मोबाईल एव नगदी रकम 70000/- रूपये बरामद किया गया ।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव व नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर जिला दुर्ग के निर्देशन में अवैध मादक पदाथों के बिक्री व तस्करी करने वालो पर अंकुश लगाये जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में दिनांक कल शनिवार को 11.10 बजे जरिये मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि प्रेमनगर कैम्प-1 भिलाई निवासी नुतन सिंग नामक महिला के द्वारा अपने घर के चबुतरे में अवैध रूप से एक बैग के अंदर ब्राउन शुगर रखकर ब्रिक्री कर रही है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव व नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर जिला दुर्ग के निर्देशन में निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी थाना प्रभारी वैशाली नगर द्वारा टीम गठित कर उनि0 कमला यादव, हमराह स्टाफ के मौके पर पहुॅच कर मुखबिर के बताये हुलिया के अनुसार एक महिला को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम नुतन सिंग पति घनश्याम सिंह पता- म0न0-131/बी प्रेमनगर कैम्प-1 वार्ड 20 भिलाई की रहने वाली बतायी। जिसके कब्जे से नीला बैग के अंदर एक स्टील गोल डिब्बा में भरा हेरोईन मादक पदार्थ (चिट्टा) वजन 147.860 ग्राम किमती 7,40,000 रूपये, बिक्री में तौल इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक मशीन, सिल्वर फाईल (कागज) तथा बिक्री रकम 24070/- रूप्ये साक्षीगणों के समक्ष मुताबित जप्ती पत्र के जप्त किया गया। आरोपिया से उक्त मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ करने पर बतायी कि उसका दुसरा पति दलबीर सिंग द्वारा पंजाब से मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) खरिद कर लाकर बिक्री करने को देता था।

आरोपी दलबीर सिंह को थाना लाकर पुछताछ किया गया जो मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) स्वयं पंजाब से लाकर देता है एवं रायपुर, दुर्ग राजनांदगांव व अन्य जगहो पर भी माल को खपाना बताया। आरेापी दलबीर सिंह के कब्जे से 02 नग मोबाईल एवं मादक पदार्थ हेरोइन बिक्री की रकम नगदी 45720/- रूपये समक्ष गवाह से जप्त किया जाकर गिरफ्तार किया गया। आरोरियों का कृत्य धारा सदर का पाये जाने से आरोपियों के विरूद्ध थाना वैशाली नगर में अप0 क्र0-116/23 धारा 21 (क), 27 (क) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपीया नुतन सिंग पति घनश्याम सिंह पता- म0न0-131/बी प्रेमनगर कैम्प-1 वार्ड 20 भिलाई एवं दलबीर सिंह पिता रतन सिंह को दिनंाक 17.06.2023 को गिरफतार माननीय न्यायालय से ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी थाना प्रभारी वैशाली नगर, उनि0 कमला यादव, सउनि0 राघवेन्द्र सिंह, प्र0आर0 1425 हेमंत सिंह, 1566 आवेश सिद्धिकी, आरक्षक 954 जितेन्द्र सिंह, आरक्षक 12 रवि यादव, आरक्षक 706 दिनेश जयसवाल, आरक्षक 362 नितेश पाण्डेय, आर0 651 राजकुमार यादव म0आर0 1239 रूखमणी साहू म0आर0 नम्रता सिंह एवं सिविल टीम से आरक्षक जुनैद सिद्धिकी, आरक्षक नियाज खान, आरक्षक भीम यादव, आरक्षक शैलेष, आरक्षक 72 आशीष प्रसाद की सराहनीय भुमिका रही।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]