उत्तर बस्तर कांकेर । जिले में उपलब्ध संसाधन व रोजगार की संभावनाओं से युवाओं को सक्षम बनाने तथा युवाओ में रोजगार एवं स्व-रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाने का पूरा प्रयास जिला प्रशासन कि ओर से किया जा रहा है। कांकेर जिले के सभी विकासखण्डो से चयनित युवाओं को सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाईजर कोर्स में प्रशिक्षण के लिए काउंसलिंग कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें युवाओं का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, तत्पश्चात उन्हे निजी कंपनियों में नौकरी भी दी जाएगी।
जिले के सभी विकासखण्डों में 19 जून से 10 जुलाई तक भर्ती शिविर आयोजित की जाएगी। भर्ती शिविर में 400 सुरक्षा जवान एवं 50 सुरक्षा सुपरवाइजर का चयन किया जाएगा। सभी चयनित उम्मीदवारों को रीजनल ट्रेनिंग सेंटर आरा, जशपुर में एक माह का प्रशिक्षण प्रदाय किया जाएगा, जिसमें पीटी, डील, डील थ्योरी, औद्योगिक सुरक्षा वीआईपी सुरक्षा, प्राथमिक उपचार, फायर फाइटिंग, कम्प्यूटर, बैंक सिक्योरिटी, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की सुरक्षा सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा इत्यादि का प्रशिक्षण प्रदान करके 2200 कार्यस्थलों पर नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी। भर्ती शिविर में भर्ती होने के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ योग्य उम्मीदवार, आयु 21 से 37 वर्ष तक की होनी चाहिए।
जनपद पंचायत चारामा में 19 व 21 जून को शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी प्राकर जनपद पंचायत कांकेर में 22 एवं 23 जून, जनपद पंचायत नरहरपुर में 26 जून को, ग्राम पंचायत सरोना में 27 जून को, जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर में 28 एवं 30 जून, जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल में 03 व 04 जुलाई, पखांजूर में 05 जुलाई, को जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा में 06 जुलाई, जनपद पंचायत अंतागढ में 07 जुलाई, और ग्राम पंचायत आमाबेड़ा में 10 जुलाई को शिविर का आयोजन कर युवाओ का चयन किया जाएगा। भर्ती स्थल पर शारीरिक मापदण्ड व लिखित परीक्षा लिया जाएगा तथा उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के लिए नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
प्रशिक्षण के उपरान्त सभी युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा उन्हे मुख्य रूप से लालकिला, कुतुब मिनार, फतेहपुर सीकरी, खजुराहो, हुमायू टॉन, सांची, स्टेट बैंक, एटीएम, बैक ऑफ बड़ौदा, सी. आई. टी., टाटा बिरला ग्रुप हिण्डालको विप्रो म्यूजिक ब्लर्ड एयरपोर्ट, चेक नाका इत्यादि जगहों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी व राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट 1984 के अन्तर्गत अन्य भत्ता योग्यतानुसार पी. एफ. सरकारी पेंशन, विधवा पेंशन, बोनस, गेच्यूटी, ई.एस.आई, ग्रुप इंश्योरेंस, मेडिकल आवास व मेस की सुविधा, प्रमोशन, दो योग्य बच्चों को आई. पी. एस. देहरादून में पढ़ाने की व्यवस्था तथा स्थानान्तरण के दौरान यात्रा भत्ता व खाने की सुविधा दी जाएगी, जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है।